मनमानी

दार्शनिक स्थल का आधा अधूरा सड़क दे रहा है नगर वासियो को तकलीफ

ब्रह्मोस न्यूज़ रायगढ़। तकरीबन एक करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे हैं चंद्रपुर नगर पंचायत की एक किलोमीटर की सड़क आज 8 महीने बाद भी पूर्ण नहीं हो पाई है यही वजह है कि आधी अधूरी सड़क नगर वासियों को तकलीफ दे रही है जबकि निर्माण कार्य के लिए शक्ति जिले के जिला प्रशासन ने जल्द से जल्द निर्माण पूर्ण करने के आदेश दिए थे इसके बाद भी आज पर्यंत तक महज 1 किलोमीटर की सड़क नहीं बन पाई है।  गौरतलब है कि 1 करोड़ 46 लाख की लागत से निर्माणाधीन चंद्रपुर  स्टेट हाईवे रोड का निर्माण आज तक पूरा नही हुआ है । कही नालियां अधूरी है तो कही सड़क । बीच बीच से सड़क का निर्माण नही किये जाने से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है । जबकि भारी वाहनों का आवागमन बदस्तूर जारी है। क्रेशर से गिट्टी कि सप्लाई करने वाले बड़े वाहन ट्रेलर चालको को इसका जरा सा फर्क नही पड़ रहा है। भारी वाहनों के चालक आराम से धूल उड़ाते निकल जाते है और पीछे छोड़ जा रहे है धूल धक्कड़ डस्ट और जानलेवा प्रदूषण। 

अंदरूनी बीमारियों का मंडरा रहा है खतरा

 आधे अधूरे सड़क के निर्माण से दुर्घटनाएं की आशंका तो  बनी ही हुइ है । इसके अलावा लोगो मे अंदरूनी बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है। जो कभी भी बड़े रूप धारण कर सकता है।  

बीत गए 8 महीना

विदित हो कि दार्शनिक स्थल मां चंद्रहासिनी की नगरी में महानदी पुल से लेकर नाथ दाई पुलिया तक मात्र  1 किलोमीटर की सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है जहां रोड चौड़ीकरण के लिए सड़कों में तोड़फोड़ को किये 8 महिना बीत का समय बीत चुका है ।इसके बावजूद वहां अब तक  ना तो सड़कों का निर्माण पूर्ण हुआ है और न ही नालो को सही तरीके से व्यवस्थित किया गया है। ।यही वजह है कि  1  किलो मीटर की सड़क आज 8 महीने बाद भी पूर्ण नही हो पाया है। इसके कारण महीनो से क्षेत्रवासी धूल मिट्टी और धूल के गुब्बार से हलकान हो रहे हैं। जब भी उक्त मार्ग में रायगढ़ से होकर गुजरने वाली भारी वाहन से लेकर टीमर लगा के भारी वाहनों का दिन रात आवागमन होता है लोगो का चलना तक दुर्भर हो जाता है। 

श्रद्धालुओं का होता रहता है आवागमन

 चंद्रपुर मां चंद्रहासिनी का दार्शनिक स्थल है वहां हर रोज हजारों श्रद्धालुओं का रोज आना जाना लगा रहता है। वहां रोड चौड़ीकरण मैं हो रही देरी की वजह से गाड़ी पार्किंग से लेकर आने जाने के लिए भी सोचना पड़ता है। इस हिसाब से देखे तो लगता है कि सड़क निर्माण के कछुआ चाल ने वहां के लोगो के साथ साथ यातायात व्यवस्था का भी कचूमर निकल दिया है ।

हर वक्त गुजरते हैं भारी वाहन

 ट्रिमर लगा गिट्टी खदान से हर वक्त गिट्टी लोड बड़ी-बड़ी डंपर तथा हाईवे हर वक्त आते जाते रहते हैं। इसकी वजह से निर्माणाधीन रोड़ में चलना फिरना भी दुर्भर होता जाता है। ऐसे में उक्त रोड से गुजरने वाले कभी भी दुर्घटनाओं के शिकार हो सकते हैं इसकी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।  

बंद पड़ा है निर्माण कार्य

बताया जा रहा है कि पूर्व में सड़क निर्माण की लेटलतीफ को लेकर क्षेत्र वासियों ने पूर्व में कई बार धरना प्रदर्शन तक किया  । इसके बाद भी आज पर्यंत तक सड़क निर्माण पूर्ण नही हो पाया है। यही नही अब तो किसी कारण से निर्माण कार्य भी बंद पड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों