शराब पीकर पढ़ाने आते है कांशीचूआ के दो शिक्षक, शाला विकास समिति ने की कलेक्टर से शिकायत
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में इन दोनों लापरवाह शिक्षकों की मनमानी फिर चढ़कर बोल रही है। जहां इन दिनों शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला काशीचुआं के दो शिक्षकों की मनमानी चर्चाओं का विषय बनी हुई है।
इस मामले में शाला विकास समिति के अध्यक्ष राम भगत निषाद ने मामले की शिकायत कलेक्टर से करते हुए कार्यवाही की मांग की है। मामले में शाला विकास समिति के अध्यक्ष राम भगत निषाद की माने तो स्कूल के दो शिक्षक भास्कर भूषण सिदार ( शिक्षक एलबी) और हेमसुंदर सिदार सहायक शिक्षक एलबी जो कि आदतन शराबी है और स्कूल बच्चों को पटाने की बजाय शराब पीकर स्कूल आते हैं और यहां वहां सोते रहते हैं। यही नहीं इस मामले को लेकर कई बार शिकायत किया जा चूका है परंतु अब तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने बताया कि दोनों शिक्षक सीधे क्या बिगाड़ लोगे जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और शराब पीकर स्कूल के अन्य स्टाफ से बदतमीजी करते रहते हैं। शाला विकास समिति के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि दोनों शिक्षकों के खिलाफ पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को इसकी शिकायत की जा चुकी है परंतु अधिकारी है कि कोई कार्यवाही ही नहीं करते।
डेढ़ दशक से जमे हैं दोनों शिक्षक
शाला विकास समिति के अध्यक्ष राम भगत निषाद ने बताया कि प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में तकरीबन 2500 से अधिक बच्चे हैं। जिनके भविष्य से सीधे खिलवाड़ किया जा रहा है यही नहीं उक्त दोनों शराबी शिक्षकों को जब-जब पढ़ने के लिए बोला जाता है वह शराब के नशे में धूत रहते हैं। यहां तक दोनों शिक्षक बोलते हैं कि आप लोग चले जाओ हम पढ़ा देंगे बच्चों को।
जांच के बाद होगी सस्पेंशन की कार्रवाई
मुझे अभी-अभी मीडिया के द्वारा इसकी जानकारी मिली है और इसे संज्ञान में लेकर जांच की जाएगी जिसमें सही पाए जाने पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. के. वी. राव
जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़