ब्रह्मोस की एक्सक्लूसिव स्टोरी
सारंगढ़ ब्रह्मोस । 17 मिनट में दो जोड़ी दहेज मुक्त शादी की अनोखी एवं नई मिसाल सारंगढ़ के भोजपुर में अनोखा विवाह देखने को मिला जहां सिर्फ 17 में दो जोड़ी दहेज मुक्त विवाह संपन्न हुआ । जी हां आप ने सही पढ़ा आज दिनांक 04/08/2024 को भोजपुर नामदान केंद्र सारंगढ़ में एकद्विसीय ऐतिहासिक सतसंग और दहेज मुक्त विवाह संत रामपाल महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ । यहां सिर्फ 17 मिनट में दो जोड़ो का दहेज़ मुक्त विवाह हुआ। जिसमे बिना किसी दहेज ,बिना किसी बैंड बाजा, न कोई मंडप ,न ही कोई रस्म रिवाज़ । सिर्फ संत गरीब दास जी की वाणी से मात्र 17 मिनट में दहेज़ मुक्त विवाह संपन्न हुआ ।
——–
इन जोड़ों की हुई शादी
1 माधवन जोगी संग मोंगरा बंजारे
2 विजय कुमार कोसरे संग शीतल बंजारे
——-
इस अनोखी शादी में आस – पास गांव के लोग और
वर और वधू पक्ष के परिवार सदस्य सामिल थे
और संत रामपाल महाराज के सैकड़ो शिष्य भी शामिल थे ।
लोगो में चर्चा का विषय बना है कि इस प्रकार से भी विवाह होता है । लोगो में सोचने का विषय बना हुआ है,
वही संत रामपाल के शिष्यों ने बताया कि
दहेज प्रथा के साथ-साथ सामाजिक उत्थान के कार्यों में भी बहुत बड़ा योगदान है जैसे नशा मुक्त, चोरी जारी रिश्वतखोरी, भ्रूण हत्या, संत रामपाल जी के अनुयाई नशा करना तो दूर नाश को छूना भी पाप समझते है। संत रामपाल के ज्ञान अनुसार जरूरतमंदों को रक्त दान किया जाता है इसके लिये सन्त जी के अनुयाई जरूरत मन्दो को रक्तदान करने के हमेशा तत्पर रहते हैं। इस कार्यक्रम में जिला का समस्त सन्त रामपाल जी अनुयाई उपस्तिथ रहे। सभी ने मिलजुलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया। इस प्रकार सत्संग और रमैनी ( विवाह ) सपन्न हुआ।