मनमानी

नल कनेक्शन के लिए 01 साल से चक्कर काट रहा ग्रामीण, निगम उदासीन

ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। अमृत मिशन योजना को लेकर जहां नगर निगम के नित नए कारनामे सामने आते रहे हैं। वही  आज 3 साल बाद भी अमृत मिशन योजना के तहत पानी की सप्लाई अब तक सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है । ऐसे ही एक मामले को लेकर वार्ड क्रमांक 41 के तुरकुमुडा सहदेव पाली निवासी महेंद्र सिंह पिता सज्जन सिंह पिछले 1 साल से नल कनेक्शन के लिए नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं परंतु नगर निगम के जल प्रभारी कनेक्शन देने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जबकि उक्त हितग्राही बाकायदा मकान टैक्स से लेकर बिजली बिल तथा निगम के सारे मापदंडों का पालन कर रहे हैं। इसके बावजूद नगर निगम के लापरवाह कर्मचारी शासन के अमृत मिशन योजना का दिवाला निकलना में लगे हुए हैं। खास बात यह है कि उक्त हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकान में निवास करता है। समभवतः यही वजह है कि यही वजह है कि नगर निगम के ओछी राजनीति के मानसिकता रखने वाले कर्मचारी उक्त हितग्राही को अमृत मिशन योजना का लाभ नही दिया जा रहा है। 

—— 

कलेक्टर से हुई शिकायत

इस मामले को लेकर महेंद्र सिंह ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की है और कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि वह पिछले 1 साल से पानी के लिए परेशान है और नगर निगम के अधिकारी 1 साल से चक्कर लगवा रहे हैं परंतु कनेक्शन देने का नाम नहीं ले रहे हैं जिसे संज्ञान में लेकर कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
कुरकेट नदी पर पुल निर्माण हेतु वित्त विभाग से मिली 14 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति प्रभतेज बने बीसीसीआई कोषाध्यक्ष, छ.ग. क्रिकेट के स्वर्णिम युग की शुरूआत वाहन चेकिंग दौरान पकड़ाया गांजा तस्कर,7.220 किलो गांजा बरामद घर के भीतर भाई बहन के खून से लथपथ मिली लाश, हत्या के आशंका नागरामुडा जंगल कटाई का विरोध आज 47  वां दिन भी जारी व्याख्याताओं के दूसरे चरण का तीन दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण संपन्न शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा में हुआ एड्स जागरूकता दिवस का आयोजन वार्ड क्रमांक 26 से लक्ष्मी विश्वास भाजपा की सबसे सशक्त दावेदार व्यवहार न्यायाधीश शीलू सिंह के सम्मान में जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ ने दी विदाई समारोह नपं घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद पद के लिए  मनीष पटनायक ने की कांग्रेस से दावेदारी