आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

शिविर के अंतिम रात्रि में स्वयं सेवकों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सांस्कृतिक की झलक दिख रही थी।

ब्रह्मोस न्यूज घरघोडा। डॉ. भंवर सिंह पोर्ते कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय घरघोड़ा (शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध) का राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का, जिला संगठक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी  एस एल साहू के नेतृत्व में विशेष शिविर ग्राम पंचायत नवापारा टेंडा में दिनांक 16 दिसंबर से प्रारंभ होकर 22 दिसंबर रविवार को संपन्न हुआ। शिविर उद्घाटन के मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला सनत राठिया (सरपंच) घनश्याम गुप्ता (ग्राम पटेल ) मुकुत राम गुप्ता अध्यक्ष शाला विकास समिति, अरुण कुमार पांडा अध्यक्ष पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा, डॉ.जगदीश तिर्की (प्राचार्य) के आथित्य में  आरंभ हुआ था।

शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा दैनिक गतिविधि के अंतर्गत सुबह योग ,प्रभात फेरी,परियोजना कार्य. स्वच्छता,पौधों रोपड़,सर्वे,कार्य किया गया।
शिविर की विशेष कार्य शिवरात्रि द्वारा स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में रक्तदान सात स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया। बौद्धिक परिचर्चा में स्वास्थ्य विभाग से एस के पैंकरा (खंड चिकित्सा अधिकारी घरघोड़ा एवं डॉ डी एल बघेल ,आकाश पटेल,पशु चिकित्सा विभाग से डॉ आकाश पटेल एवं कृषि विभाग से एस के (ए ई ओ) पैंकरा बी आर राठिया (आरए ई ओ) ने अपने अपने विभाग की जानकारी प्रदान किया गया। शिविर के अंतिम रात्रि में स्वयं सेवकों द्वारा भव्य कार्यक्रम सांस्कृतिक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लालजीत सिंह राठिया विधायक धरमजयगढ़ की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।  विधायक ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को स्वालंबी आत्मनिर्भर एवं स्ट
स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करने की बात कही।  शिविर के समापन  पर अतिथि श्रीमती उर्मिला सनत राठिया (सरपंच)विशिष्ट अतिथि  घनश्याम गुप्ता  मुकुत राम गुप्ता  अरुण कुमार पांडा  विजय कुमार डसेन  दौलत राम पटेल डॉ. जगदीश तिर्की अतिथि रहे। समापन अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच की ओर से सभी स्वयं सेवकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी स्वयं सेवकों को अरुण कुमार पंडित एवं विजय कुमार डनसेना द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से अजय कुमार मिश्रा श्रीमती चंद्रकांति साव , रामप्यारे सूर्यवंशी, सुश्री मोनिका लकड़ा, सुश्री पद्मिनी भोय,श्रीमती बबीता साहू ,अभिषेक कुजूर, सुश्री रजनी सिदार ,दुर्गेश स्वर्णकार ,राजेंद्र साव ,सुश्री तारा गुप्ता, श्रीमती रश्मि गुप्ता , एवं आसमति उपस्थित रहे एवं वरिष्ठ स्वयं सेवकों की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम की समापन कार्यक्रम अधिकारी एस एल साहू द्वारा सभी अतिथिगण, सहयोगी, ग्रामवासियों ,एवं शिविर का सफल संचालन के दीपक सिंह ठाकुर एवं मोहित सिंह सिदार कोआभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
मां मंगला और शाकम्बरी, आबो हवा के साथ नदी को भी कर रहे है प्रदूषित -बजरंग अग्रवाल राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज