बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा
बिजली विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं, लापरवाही से कभी भी हो सकती है दुर्घटना
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। गर्मी हो या बरसात मेंटेनेंस के नाम पर सीएसपीडीसीएल के जोन 2 में बिजली की आंख मिचौली का खेल बदसतूर जारी है। जहां इन दिनों टीवी टावर रोड गुरुद्रोण स्कूल के सामने हाउसिंग बोर्ड कालोनी पंडित दीनदयाल पुरम फेस टू में बिजली के तारों को प्रभावित कर रहे पेड़ों से दुर्घटना की भारी संभावना व्याप्त हो गई है। यही नहीं कई पेड़ से ऐसे हैं जो बिजली खंभे के नीचे उगे होने के कारण बिजली करंट से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। जिसे काटने के नाम पर बिजली विभाग लापरवाही बरत रही है। जबकि उक्त पेड़ों की टहनियों या पेड़ को काटने के लिए कई बार कॉलोनी बिजली विभाग को आवेदन दे चुके हैं। इसके बावजूद दुर्घटना जनित वृक्षों को काटने के नाम पर विभाग की लापरवाही कभी भी बड़ी घटना का रूप ले सकती है।
गौरतलब है कि बिजली के खम्भे से लगे पेड़ों की टहनियों में करंट आने से दुर्घटना घटित हो चुकी है। इसके बाद भी बिजली विभाग के अफसर इससे सिख नही ले रहे है। यही कारण है कि बिजली खम्भे से लगे पेड़ो की समय समय पर विभाग इन वृक्षों की कटाई कर देते है ताकि कोई दुर्घटना घटित न हो परंतु इस मामले में बिजली विभाग के जोन 2 के अफसर गंभीर नही है।
दे चुके है आवेदन
इस मामले में दिन दयाल पुरम फेस 2 के संगवारी वेलफेयर सोसायटी की माने तो कालोनी में कई ऐसे पेड़ हैं। जिनकी टहनियां बिजली खम्भे से सटी हुई है और उसमें करेंट आने की भारी सम्भावनाए है। जिसे काटने के लिए बिजली विभाग को पूर्व में कई बार आवेदन दे चुके है किंतु विभाग के अफसर इस ओर ध्यान नही दे रहे है। इससे कभी भी दुर्घटना होने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता।
कई महीने पहले दे चुका हूं आवेदन- अश्वनी
पंडित दीनदयाल पुरम फेस 2 के ईडब्ल्यूएस 113 के मकान मालिक अश्वनी सिंह ने बताया कि उसके मकान के सामने एक अशोक का वृक्ष है जहां से मकान का सर्विस कनेक्शन कनेक्ट किया गया है उसे पेड़ के ब्रांच बिजली तार के कमरे से बार-बार टच होने का पेड़ में तो करंट आ ही सकता है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पेड़ के हिलने से सर्विस तार बार-बर टूट जाता है। इसके अलावा घर के सामने बिजली खम्भा के नीचे पेड़ होने की वजह से हमेशा अंधेरा रहता है।
कालोनी में कई पेड़ की टहनियां बिजली के तारो से सटी हुई है और उसमें करेंट आने की कुछ लोग शिकायते भी कर चुके है। उन पेड़ो को काटने या कटिंग के लिए आवेदन दिया जा चुका है।
ईश्वर सराफ
अध्यक्ष संगवारी वेलफेयर सोसाइटी