कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन
विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी से किया गया प्रोत्साहित
ब्रह्मोस न्यूज घरघोड़ा। शासन की दिशा निर्देश अनुसार पूरे रायगढ़ जिले में संकुल स्तरीय एवं जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। रायगढ़ विकासखंड के संकुल केंद्र कोतरा , कुसमुरा, धनागर, तरकेला, तारापुर के प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं की छात्र-छात्राओं में अपने-अपने संकुल के विजेता विद्यार्थियों ने जोन स्तर पर भाग लिया। जोन स्तरीय सांस्कृतिक एवं कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ 19/ 12 /2024 को मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर सेजेस कोतरा के प्रांगण में शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत 100 मीटर रेस की गई । उसके बाद विभिन्न खेलों कबड्डी ,खो खो,सख़ली,गोला फेख आदि का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का समापन कल 21.12.2024 को गणमान्य नागरिक सरपंच सुपुत्र सचिन पटेल, बीडीसी अजयपाल डनसेना, उपसरपंच उपेंद्र कुमार प्रधान, धरणीधर बघेल, साला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मगनलाल पटेल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीपी पटेल की गरिमामय , संकुल प्राचार्य आरसी नवनीत, जे एल नायक, आदि कि गरिमामय उपस्थिति में सभी अतिथियों का तिलक बैच लगाकर पुष्प गुच्छ से स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप सिंह, विजय नारायण ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। रायगढ़ विकासखंड के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी पी पटेल ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है। इसमें भी आप लोग अपना कैरियर चुन सकते हैं। सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जोन स्तरीय कार्यक्रम के नोडल व्याख्याता वीर सिंह ने कहा खेल, मानसिक ,शारीरिक,और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें टीम वर्क करने का अवसर प्रदान कराता है। ग्राम पंचायत कोतरा के सरपंच रामकुमार पटेल द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 25000 राशि का सहयोग प्रदान किया गया। जिससे 450 विद्यार्थियों को मेडल,ट्रॉफी एवं इस कार्य में लगे शिक्षकों , को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएससी संकुल केंद्र तारापुर राजकमल पटेल , विनोद सिंह सीएससी कोतरा, यशपाल नायक सीएसी धनागर, श्रवण प्रधान सीएससी तारकेला, एवं सभी प्रधान पाठक सह संरक्षक भरत लाल बंजारे ,कुमार साहू प्रधान ,श्यामलाल पटेल श्वेता सिंह ,उदय सिंह,पैतराम सारथी,प्रेमा बाई सिदार, तेजकुमार पटेल,हेमंत कुमार पटेल साथ ही समस्त प्राथमिक प्रधानपाठक एवं शिक्षक सहायक शिक्षक ,आयोजक स्थल वरिष्ठ व्याख्याता एस आर गुप्ता,विनय मोहन पटेल,उमाशंकर पटेल, यज्ञ कुमार पटेल,शांतनु राय निशा गौतम, हरिशंकर वैरागी ,संतोष कुमार पटेल,रश्मि चौधरी,राजेंद कुमार चौहान,शुभम बर्मन,नीतेश प्रधान,वॉलिंटियर छात्र एवं इस कार्यक्रम में लगे सभी शिक्षकों अन्य स्टॉफ एवं खाना बनाने वाली दीदी रसोईया आदि का सराहनीय योगदान रहा।