CHHATTISGARHSARANGARH

इस बस स्टैंड में यात्री क्यो नही कर पाते है घड़ी भर आराम जिला बनने के बाद भी नही बन पाया है प्रतिक्षालय

सिर्फ बस के खडे होने ही है जगह, यात्रियों के लिए नही है कोई सुविधा,व्यपारियो के लिए बना दिया गया मकानऔर दुकान

रायगढ़। 42 डिग्री के इस चिलचिलाते धूप में भी अपने गंतव्य की ओर जाने वाले बस यात्रियों के लिये सारंगढ़ बस स्टेंड में घडी भर आराम करने की जगह नही है। इसके कारण भीषण गर्मी में बस यात्रीे भटकते नजर आ आते है। खास बात यह है कि नये जिला बनने से पूर्व सारंगढ़ में अलग अलग जिले में जाने के लिये यात्री बस संचालित है परंतु बस यात्रियों के उठने बैठने या आराम करने के लिये यात्री प्रतिक्षलय आज पर्यान्त तक नही बन पाया है जो भारी विडंम्बना ही है।

गौरतलब है कि नव निर्मीत जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के लाइफ लाइन कहे जाने वाले बस स्टैंड यात्रेी प्रतिक्षालय के अभाव में उपेक्षा का दंश झेल रहा है । जहां दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से ही नही अपिृतु दिगर प्रांतो में जाने के लिये भी सारंगढ़ बस स्टैंड से ही गाडी पकड़नी पडती है। तब जाकर बस यात्री अपने गंत्वय तक पहुंचती है जहां यात्रियों के लिये दो घड़ी आराम करने की जगह तक नही है। कहने को तो सारंगढ़ को ऐहिहासिक नगरी कहा जाता है जो फिलहाल अब जिले के रूप में वजूद में आ चूका है परंतु वास्ताविक्ता की नजर से देखे तो नव निर्मीत जिले में विकास के नाम पर जीरो बटे संन्नाटा ही नजर आ रहा है। जिसमें वहां के एक मात्र बस स्टैंड में यात्रियों के उठने बैठने या आराम करने के लिये एक यात्रेी प्रतिक्षालय तक नही है।

पूर्व में उठी थी यात्री प्रतीक्षालय की मांग
इस मामले में खास बात यह है कि बस यात्रियों के लिये सारगढ़ बस स्टैंड में रैन बसेरा आश्रय तो है परंतु यात्रियों के लिये कोई व्यवस्था तक नही है। बताया यह भी जा रहा है कि बस चालको के लिये पूर्व में बनाये गये आश्रय के उपर पर्याप्त जगह है जिसमें यात्रियों के उठने बैठने व आराम करने के लिये पूर्व में मांग की गई थी परंतु आज पर्यान्त तक यात्रियों की मांग तो पूरी नही हो पाई परंतु जिला बनने के बाद भी इस मामले में जिले के उच्चा​धिकारियों ने संज्ञान में नही लिया है जो बस यात्रियों के लिये निहायत जरूरी है।

फिर 42 डिग्रेी के इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में भटकते नजर आते है।

बस स्टैंड में चारों तरफ व्यापार के लिए है व्यवस्था

बताया जाता है कि जिला बनने से पूर्व सारंगढ़ नगर पंचायत ने वहां वैक्लपिक व्यवस्था के तहत बस स्टैंड के चारो तरह सिर्फ और ​सिर्फ दुकाने बनवाई थी जहां आज भी वहां के लोगो के कब्जे में है किंतु वह से बस पकडने वाले बस या​​​त्रियों के लिये यात्री प्रतिक्षालय बनवाना भूल गये जो आज पर्यान्त तक नही बना। यू कहे तो अतिश्योक्ती नही होगी कि बस स्टैंड में व्यपार करने वाले व्यपारियों के लिये तो नगर पालिका ने पूरी व्यवस्था कर दी है परंतु दूर दराज से आने वाले बस यात्रियों के ​लिये वहां ऐसी कोई व्यवस्था नही है जहां वह घडी भर बैठ कर आराम कर सके।

तत्कालीन कलेक्टर ने लिया था जायजा
स्थानांतरण से पूर्व लिया था तात्कालिन कलेक्टर ने जायजा

इससे पूर्व तात्कालिन कलेक्टर श्री चौहान ने बस स्टैंड की स्थती का जायजा लिया था और वहां निर्माण कार्यो की प्लानिग कर रहे थे परंतु इससे कुछ म​हीने बाद उनका स्थानांतरण हो गया।

वर्सन
सारंगढ़ बस स्टैंड में बस या​त्रियों के उठने बैठने या आराम करने के लिये वहां फिलहाल कोई जगह तो नही है परंतु वह चाहे तो बस चलाको के लिये बनाने आश्रय में आराम कर सक्ते है। रही बात यात्री प्रातिक्षालय की तो अभी ऐसी कोई प्लालिंग नही है।
राजेश कुमार पांडेय
सीएमओ नगर पालिका सारंगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज एनआर स्टील सहित स्केनिया,सिंघल , मेसर्स श्याम इस्पात के 9 वाहनों पर 2 लाख 60 हजार का जुर्माना