जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी
कांटाहरदी बना चैंपियन,संकुल प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद बघेल ने की अध्यक्षता
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के व्ही राव एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी.आर जाटवर के निर्देशानुसार संकुल कुलबा विकासखंड रायगढ़ छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई।
समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत, विशिष्ट अतिथि बीडीसी घड़ी लाल पटेल, सरपंचों में पलटन सिदार, कुलबा, पद्मलोचन पटेल नौरंगपुर, अहिरावण सरवानी, भोज कुमारी लाल कुमार पटेल नावापारा, प्राचार्य कांटाहरदी बी एस सिदार, प्राचार्य नंदेली कुमुदिनी बाघ द्विवेदी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी पी पटेल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बघेल संकुल प्राचार्य रहे।
मंचस्थ समस्त अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं। इस प्रतियोगिता ने क्षेत्र में एक उत्सव का माहौल निर्मित कर दिया था।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में सीएसी भगवान प्रसाद पटेल, सीतांबर पटेल, मोतीलाल सिदार, टीकाराम पटेल एवं रोहित पटेल, कार्यक्रम संचालक पद्मलोचन पटेल प्रधान पाठक, अन्य प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों में आर के पटेल, रूप लाल पटेल, रोहित सिदार, संतराम राठिया, भरत लाल डनसेना, शशिकला डनसेना, सुशीला खड़िया,देवेन्द्र पटेल, नोटेश्वर पटेल, संजीव पटेल, केशव सिदार, अजय चौहान, कुमार धिरहे सहित पांच संकुलों के समस्त शिक्षकों का योगदान रहा।
विजेता प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं
प्राथमिक विभाग बालिका वर्ग खो- विजेता संकुल बायंग, उप विजेता कुलबा, कबड्डी में विजेता कांटाहरदी, उप विजेता बायंग, बालक वर्ग खो विजेता बायंग, उपविजेता कुलबा, माध्यमिक विभाग बालक वर्ग कबड्डी विजेता कुलबा, उप विजेता नंदेली, खो विजेता नंदेली, उप विजेता बायंग,बालिका वर्ग कबड्डी विजेता कांटाहरदी, उप विजेता कुलबा, खो विजेता कुलबा, उप विजेता कांटाहरदी रहे। इसी प्रकार व्यक्तिगत खेलों में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। सभी बाल खिलाड़ियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। पूरे जोन में चैंपियन कांटाहरदी संकुल रहा। संकुल प्राचार्य श्री बघेल ने बताया कि तीन दिन भोजन की व्यवस्था सरपंच कुलबा पलटन सिदार एवं नाश्ता की व्यवस्था सरपंच नौरंगपुर पद्मलोचन पटेल ने किया। उनके प्रति जोन संकुल की ओर से आभार व्यक्त किया है।
संकुल प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद बघेल, कुमुदिनी बाघ द्विवेदी एवं बी एस सिदार ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। उक्ताशय की जानकारी सहायक जोन प्रभारी सीतांबर पटेल ने दी है।