नियम कानून को ताक पर रखकर अपात्र को ही बना दिया संकुल समन्वयक
ब्रह्मोस न्यूज़ सारंगढ़ । सारंगढ़ जिला मुख्यालय के संकुल केंद्र कुम्हारी में अपात्र शिक्षक को बना दिया गया संकुल समन्वयक । ग्राम कपिस्दा अ में पदस्थ शिक्षक जीतराम बरेठ को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर कुम्हारी संकुल का समन्वयक बनाया गया है जो नियम के विरुद्ध है ।
—-
क्या है पूरा मामला
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के आदेश 22 ।1 ।2021 कंडिका 6 में स्पष्ट आदेश दिया गया है कि एकल शिक्षकीय तथा दो शिक्षकीय शालाओं से संकुल समन्वयक नहीं बनाया जाना है किंतु सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल के द्वारा नियम को ताक में रखकर का कपिस्दा के माध्यमिक शाला के शिक्षक जीतराम बरेठ को संकुल समन्वयक बना दिया गया जबकि कपिस्दा स्कूल में सिर्फ दो शिक्षक अध्यापन कर रहे हैं ।उनके बनाए जाने से स्कूल प्रभावित हो रही है एक प्रधान पाठक स्कूल कैसे सम्हाल पाएगा ।क्या एक शिक्षक 15 विषयों की पढ़ाई करा पाएगा ?
15 विषयों की जिम्मेदारी एक शिक्षक निभा पाएगा ।
पूर्व में शिक्षक जीत राम की शिकायत पालकों के द्वारा किया गया था किंतु कार्यवाही न करते हुए कुम्हारी संकुल का समन्वयक बना दिया गया है जो नियम के विरुद्ध है।माध्यमिक शाला कपिस्दा अ में पदस्थ प्रधान पाठक वर्ष 2024 के अंतिम दिसंबर माह में सेवा मुक्त हो रहे हैं जिसके कारण स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा । पूर्व में शिकायत की अब तक जांच नहीं हो पाया है और उसे संकुल की जिम्मेदारी दी गई है इस विषय को लेकर गांव में आक्रोश की स्थिति निर्मित हो सकती है ग्रामीण स्कूल में ताला बंदी कर सकते हैं समय रहते इस विषय पर जिला प्रशासन को कार्यवाही की ग्रामीणों की अपेक्षा है