ग्राम पंचायत लिप्ती में उड़ रहा है मनरेगा का मखौल, अधिकारी गंभीर नही
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। एक तरफ सरकार ग्रामीणों को रोजगार दिलाने पंचायत में मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी दी जाती है। वहीं इस पंचायत में नियमों की अनदेखी कर खरसियां के अदद भर 10 मजदूरों को बाहर से लाकर रोड निर्माण करते देखे जा सकता हैं। यही नही उक्त निर्माण कार्यो की न तो बोर्ड टांगी गई, न ही लगत मजदूरी दर की पारदर्शी का बोर्ड। मजदूरी दर की उल्लेख किया गया है। कितने मीटर आदि की जानकारी तक नही दर्शाया गया है । इस मामले को लेकर जब भी सचिव से मोबाइल पर सम्पर्क किया जाता है। वह रिसीव ही नही करता। यहां तक पंचायत के पचों को भी मालूम नहीं होता कब प्रताव बना कर राशि आहरण कर ली जाती है। विगत 5 वर्ष बीत गए ग्राम विकास की जानकारी नहीं दी जाती है। ग्राम के महिला मजदूरों ने बाहरी ठेके पर निर्माण किए जाने की भी विरोध किया था ।
क्षेत्र के अधिकारी नही है गंभीर
इस संबध में महिला सरपंच विद्यावती भगत लिपटी के मोबाइल पर सम्पर्क साधने से उन्होंने ने भी फोन नहीं उठाया। इस संबंध में जनपद पंचायत धर्मजयगढ़ सीईओ , टंडन साहिब से पूछे जाने पर उन्होंने भी कहा मुझे इसकी जानकारी नहीं है आपके माध्यम से मुझे पता चल रहा है।
सरपंच सचिव भी नही देते जानकरी
खास बात यह है कि सरपंच सचिव कोई जानकारी नहीं देते और अधिकारियो को फुर्सत नहीं।जबकि अधिकांश ग्राम इसी तरह की मनमानी बेधड़क जारी है। जब ग्राम पंचायतों में सभी निर्माण कार्य मशीन से किया जा रहा है। तब मजदूरों को मनरेगा के तहत दिए जाने वाले कार्यों का सपना क्यो दिखाया जाता गया जो विडम्बना ही है।