संकुल केंद्र कुलबा एवं नौरंगपुर में दो दिवसीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
20 स्कूलों के खिलाड़ियों ने खोखो,कबड्डी, लम्बी कूद तथा कुर्सी दौड़ व जलेबी दौड़ एवं सांखली मे दिखाया जलवा
शासकीय हाई स्कूल कुलबा प्रांगण में 16 एवं 17 दिसंबर को हुआ आयोजन
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरूस्कृत
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। जिला शिक्षा विभाग रायगढ़ के निर्देशानुसार जिला के समस्त संकुलों में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन 16 एवं 17 दिसंबर को संकुल प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद बघेल के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग निर्देशन में संपन्न हुआ ।
इस आयोजन में संकुल कुलबा एवं नौरंगपुर के 20 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया है। यही नही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं महत्वपूर्ण योगदान देने वालों में सी एस भगवान प्रसाद पटेल,मोतीलाल सिदार, संचालक पद्मलोचन पटेल, समस्त प्रधान पाठक एवं शिक्षको की सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अतिथि के रूप में पद्मलोचन पटेल, सरपंच नौरंगपुर, विशिष्ट अतिथि घड़ी लाल पटेल, बीडीसी, पलटन सिदार, सरपंच कुलबा, विद्यानंद पटेल, एस एम डी सी अध्यक्ष शासकीय हाई स्कूल कुलबा,भोज कुमारी लाल कुमार पटेल, सरपंच नावापारा मौजूद रहे एवं समस्त स्कूलों के अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम मे शिरकत की।