कुलबा में जोन स्तरीय तीन दिवसीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
मुख्य अतिथि के रूप में घड़ी लाल पटेल जनपद सदस्य हुए शामिल
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। ज़िला शिक्षा अधिकारी डॉ के व्ही राव एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ जी आर जाटवर के निर्देशानुसार संकुल कुलबा में तीन दिवसीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद सदस्य घड़ी लाल पटेल के कर कमलों से हुआ।
संकुल प्राचार्य एवं जोन प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बघेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 05 संकुल कुलबा, नौरंगपुर, कांटाहरदी, बायंग एवं नंदेली के संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद, जलेबी दौड़, बोरा दौड़, कुर्सी दौड़ एवं संखली इत्यादि शामिल हैं। जो प्रतिभागी ज़ोन स्तर पर चयनित होंगे उन्हें विकासखंड स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता ने क्षेत्र में एक उत्सव का रूप ले लिया है। सभी विद्यार्थी उत्साहित हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमुदिनी बाघ द्विवेदी प्राचार्य नंदेली, बी एस सिदार प्राचार्य कांटाहरदी, सरपंच कुलबा पलटन सिदार, सरपंच नावापारा भोज कुमारी लाल कुमार पटेल, सरपंच नौरंगपुर पद्मलोचन पटेल, विद्यानंद पटेल अध्यक्ष शासकीय हाई स्कूल कुलबा तथा समस्त स्कूलों के अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसी भगवान प्रसाद पटेल, मोतीलाल सिदार, सीतांबर पटेल, रोहित पटेल, टीकाराम पटेल एवं प्रधान पाठक तथा संचालक पद्मलोचन पटेल, नोटेश्वर पटेल, संजीव पटेल, कुमार धिरहे सहित समस्त 45 स्कूलों के प्रधान पाठक एवं शिक्षक शामिल हैं।
उक्ताशय की जानकारी सीएसी भगवान प्रसाद पटेल ने दी है।