नेशनल चेम्पियनशिप में न्यायधानी के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
पॉवर लिफ्टिंग में भारी पड़ी बिलासपुर की टीम
ब्रह्मोस न्यूज बिलासपुर। 31वीं ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ( राॅ ) पंजाब के खरड़ में एवं वेस्ट जोन पावर लिफ्टिंग ( राॅ ) कोरबा में खेली गई राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता में बिलासपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदको की बौछार लगाई ।
जिसमें कुमारी मेघा भगत , सुश्री सरला हेंब्राम , जयेश पंजवानी , रोशन दुबे , प्रियांशु मानिकपुरी , वीरेंद्र सांवरा , हर्ष अग्रवाल , अक्षत वर्मा ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। दरअसल छत्तीसगढ़ टीम के कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तम कुमार साहू ने टीम के खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी खास टेक्निक और टीप्स दी थी जिसके बुते खिलाड़ियों ने सफलता प्राप्त की। नेशनल कपेटिशन में शानदार जीत बिलासपुर के लिए गर्व की बात है कि ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप पंजाब में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए कुमारी मेघा भगत, जयेश पंजवानी एवं उत्तम कुमार साहू इन तीनो खिलाड़ीयो का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर में होने वाले एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 दुबई में चयनित हो गए हैं। यह चैंपियनशिप फरवरी माह में आयोजित की गई है। जीत के पश्चात नगर विधायक अमर अग्रवाल से आशीर्वाद प्राप्त करने वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अजीत सिंह भोगल के नेतृत्व में निवास कार्यालय में आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल ने खिलाड़ियों से इसी तरह मेहनत कर आगे बढ़ने और जिले का नाम रौशन करने की बातें कही। उन्होंने भरोसा जताया कि खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करके छत्तीसगढ़ और देश का नाम रोशन करेंगे और खिलाड़ियों के लिए जो भी सहयोग होगा उसके लिए सदैव साथ रहूंगा । श्री अग्रवाल ने खिलाड़ियों को भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति डीएन बाजपेई ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।