एबीवीपी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओ ने अव्यवस्था के खिलाफ खोला मोर्चा
स्वक्षता,सुरक्षा,अधूरे बिल्डिंग को पूरा करने दिया ज्ञापन
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गर्ल्स कॉलेज कार्यकारिणी घोषणा के पश्चात तत्काल कॉलेज के अव्यवस्था को लेकर सक्रिय हो गयी है। कॉलेज की कार्यकारिणी द्वारा प्रचार्या को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है। जैसे कॉलेज की प्रमुख समस्या है। स्वक्षता के अभाव में कॉलेज परिसर गन्दगी से भरा हुआ है। मैदान के घास काफी बढ़ गए है। पेड़ पौधे रख रखाव के अभाव में मर गए है। साथ ही कॉलेज परिसर में सुरक्षा को भी अनदेखा गया जा रहा। सीसीटीवी तो है मगर चालू नहीं है। साथ ही कॉलेज से सुरक्षा कर्मी को भी हटा दिया गया। जिस कारण कोई भी लड़के कॉलेज परिसर के अंदर प्रवेश कर लेते है और इस कारण कोई अप्रिय घटना घटने की संभावना भी बनी रहती है। साथ ही थोड़े ही बारिश में कॉलेज तलाब में परिवर्तित हो जाता है और घुटनों तक पानी भर जाता है । इस कारण से छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है एवं छात्रों सहित शिक्षको को भी अनेक समस्याए होती है । यह कॉलेज रायगढ का एकमात्र गर्ल्स कॉलेज है। ऐसे में इस प्रकार की समस्याओं का कॉलेज में होना पूरे जिले के लिए शर्मनाक है । इस महाविद्यालय की सबसे बड़ी समस्या कॉलेज का अधूरा बना पड़ा बिल्डिंग है जो यदि आज पूरा होता तो छात्रो को इससे काफी लाभ मिलता मगर वर्षो से यह बिल्डिंग का काम बंद पड़ा है और इस कारण अब वह जर्जर होने की स्थिति में है। ऐसा ही रहा तो वह बिल्डिंग पूर्णतः ध्वस्त हो जाएगा ।इन सब विषयो को लेकर एबीवीपी द्वारा ज्ञापन दिया गया है और मांग की गई है कि इन सब समस्याओं का तत्काल प्रभाव में निराकरण किया जाए अन्यथा एबीवीपी कलेक्ट्रेट घेराव और चक्का जाम जैसे आंदोलन करेगी।