ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। कभी-कभी छोटी सी गलती भी बड़ी अनहोनी का रूप ले लेती है। ऐसे ही आशंका को लेकर ग्राम पंचायत बरपाली के आश्रित ग्राम आरसी पाली के निवासियों ने एक ऐसे ही अनहोनी की आशंका से शासन द्वारा निर्माण किया जा रहे हैं। पानी टंकी का ही विरोध करना शुरू कर दिया है और इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर पानी टंकी के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। दरअसल उक्त पानी टंकी के निर्माण को लेकर ग्रामीणों को कहना है कि जिस जगह पर पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है । उसके अगल-बगल में एक तरफ छोटे बच्चों का स्कूल है तो दूसरी तरफ आंगनबाड़ी संचालित होता है और उसके बीच में छोटी दी खाली जगह पर विशालकाय पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में वहां हमेशा बच्चों पर खतरा बना रहेगा। यही वजह है कि ग्राम आरसी पाली के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त पानी टंकी को अन्यंत्र कहीं बनवाया जाए। ताकि छोटे बच्चों के स्कूल और आंगनबाड़ी के बीच किसी भी प्रकार का कोई खतरा ना रहे।
——-
पानी भरने वालों का रहेगा कोलाहल
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सौपे गए ज्ञापन बताया कि वहां पानी टंकी के निर्माण होने से ग्राम वासियों का आवागमन और परिहारन का आना जाना लगा रहेगा। इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि पानी टंकी के क्रेक होने से वहां पानी बहने की समस्या और टूट कर गिरने का डर सताते रहेंगे। ऐसे में वहां पानी टंकी का निर्माण किया जाना उचित नहीं होगा।
——-
और भी बहुत है आबादी भूमि
ग्रामीणों की माने तो गांव में और भी बहुत से आबादी भूमि है जहां पानी टंकी का निर्माण किया जा सकता है परंतु स्कूल और आंगनबाड़ी के बीच पानी टंकी का निर्माण होने से कभी भी घटना दुर्घटना होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।