मासुम लोवन्या ने किया वित मंत्री ओ.पी चौधरी को रायगढ़ में हाईटेक लाइब्रेरी नालंदा परिसर के लिए धन्यवाद
जुटमिल क्षेत्र के कांशीराम चौक तथा ढिमरापुर चौक के आस पास सर्व सुविधा युक्त सब्जी बाजार विकसित करने के लिए वित मंत्री ओ.पी चौधरी को पत्र सौंप कर किया निवेदन
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मित्तल ने रायगढ़ शहर मे तेजी से हो रहे औद्योगिक विकास के साथ साथ बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए एवं यातायात व्यवस्था पर दवाब कम करने हेतु जुटमिल क्षेत्र के कांशीराम चौक तथा ढिमरापुर चौक के आस पास सर्व सुविधा युक्त सब्जी बाजार विकसित करने के लिए वित मंत्री ओ.पी चौधरी को पत्र सौंप कर निवेदन किया है।
अनुराग मित्तल ने बताया शहर मे तेजी से हो रहे औद्योगिक विकास होने के कारण स्थानीय निवासी के साथ साथ बाहरी लोगो का अवागमन निरंतर बना हुआ है ! आज पूरे शहर को सामान्य तौर पर चार भागो मे देखा जाता है जिसमे मुख्य रूप से कोतरा रोड, ढिमरापुर चौक, जुटमिल और चक्रधर नगर ! अनुराग ने कहा जो कि पूरे शहर मे चारो ओर बड़ी जनसंख्या मे लोग निवासरत है खासकर जुटमिल क्षेत्र और ढिमरापुर क्षेत्र मे कई ऑफिस, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और कालोनियाँ होने के कारण इन क्षेत्रों मे लोगो का दबाव बढ़ते ही जा रहा है!
अनुराग ने कहा ऐसे मे इन क्षेत्रों मे निवासरत लोगों की सुविधा के लिए और शहर मे यातायात व्यवस्था, हटरी मे स्थापित सब्जी मार्केट मे दबाव कम करने के लिए जुटमिल क्षेत्र के कांशीराम चौक पर एवं ढिमरापुर चौक के आस पास सर्व सुविधा युक्त सब्जी बाजार जिसमे शेड , शौचालय, पानी टंकी आदि के साथ विकसित किया जाये तो ये पूरे शहरवासियोँ के लिए एक अच्छा कदम होगा! साथ ही शहर से जुड़े आस पास के गाँव के किसानों को अपनी उपज को उचित दामों मे विक्रय करने मे आसानी होगी। इसी संदर्भ मे भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने वित मंत्री ओ.पी चौधरी जी को पत्र सौंप कर निवेदन किया। साथ ही अनुराग ने अपनी बेटी लोवन्या मित्तल के साथ वित मंत्री ओ.पी चौधरी को रायगढ़ के युवाओं को हाईटेक लाइब्रेरी नालंदा परिसर देने के लिए तहेदिल से धन्यवाद दिया। अनुराग ने कहा वित मंत्री ओ.पी चौधरीने उपरोक्त विषय पर तत्काल एक्ट करते हुवे आगे की कार्यवाही के लिए निर्देश दिया।