रेनबो विद्यालय के नैनिहालों ने मनाया बालदिवस,
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। रेनबो अंग्रेजी माध्यम हाई स्कूल बोईरदादर व कुसमुरा शाखा के नैनिहालों ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष शालेय प्रांगण में बालदिवस मनाया ।
सभी बच्चों को बालदिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम के शुरुआत में अंजू मैडम, सीमा मैडम,अनीता मैडम ने बालदिवस मनाये जाने के बारे बताई कि यह हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस की स्मृति में मनाया जाता है| व बच्चे इन्हे प्यार से “चाचा नेहरू” पुकारते थे। संस्था की शिक्षिका शोभी मैडम ने कविता पाठ किया व बच्चे (शिवांश, अरना, नित्या, श्रेया शानवी, देवांश, दिविजा, टिया, अंकिता साव, संस्कृति, जानवी, अंशिका, जानवी राठिया, ख्वाहिश, आदित्य, लक्ष्मी, अमरेंद्र, गीतांश, हिमानी, वैष्णवी, श्रुति, मन्नत, अथर्व, आरोही, जिया, समृद्धि पूनम, सान्वी,जयंती, काव्या, मान्या, अनंत, अक्षत, हर्षिता, विभा, दीप्ती, आरोही, मन्नत, भावना) पुरे रंगबिरंगे परिधान में सजधजकर आकर्षक नृत्य व नाटक मंचन प्रस्तुत किया।
आज के बालदिवस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख ऋतु मैडम ने सभी अभिभावकों के समर्पण के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर सभी बच्चों को मिष्ठान्न वितरण किया गया व “चाचा नेहरू” अमर रहें के नारों तथा देश के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यो से बच्चो को अवगत कराते हुए कार्यक्रम समापन हुआ।