मां जगदम्बे की जगराता में दिन-रात दुल्हन की तरह जगमगा रहा शहर
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। 9 दिनों तक मां अम्बे की आराधना में लीन रहने के बाद जहां आज देवी मंदिरों में कन्या भोजन और भव्य भंडारा का दौर दिन भर चलता रहा। वही दुर्गा सप्तमी के बाद से जिला मुख्यालय रायगढ के दुर्गा पंडालों एवं शहर के कोना कोना रंग बिरंगी झलरो से जगमगा उठा है । चहुओर जैसे मां जगदम्बा के स्वागत सत्कार में श्रद्धालु कोई कसर ही नही छोड़ना चाहते । यही नही मां अम्बे की आराधना में समूचा शहर नयनाभिराम दृश्यों से जगमगा उठा है जिसे निहारने आस पास के जिलेवासी ही नही अपितु पड़ोसी प्रान्त के श्रद्धालुओं की भीड़ भी रायगढ़ में उमड़ पड़ी हैं।
गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी रायगढ़ जिले में नवरात्रि की धूम मची हुईं है। शहर के हर चौक में मां जगदम्बा भवानी की एक से बढ़ कर एक मां की प्रतिमाएं विराजमान है जिसे निहारने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पिछले दो दिनों से उमड़ रही है।
आज अष्टमी/नवमी का एक साथ संयोग
खास बात यह है कि आज दुर्गा अष्टमी और दुर्गा नवमी का एक साथ योग बनने से रायगढ़ के कई देवी मंदिरों में नवमी मनाया जा रहा है। जबकि जिला मुख्यालय से महज 30 किलो मीटर दूर मां चंद्रहासिनी की नगरी में आज अष्टमी मनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चंद्रपुर में कोढ़ पूजा की परंपरा है। वहां कल नवमी को कोढ़ पूजा दिया जाएगा। इसके बाद ही परसो दशहरा मनाया जाएगा।
देवी मंदिरों में दिन भर चलता रहा भंडारा
रायगढ़ के केलोविहार कालोनी स्थित मां अम्बे एवं हनुमान मंदिर सहित जुट मिल के गोगा मेड़ी एवं संजीवनी हॉस्पिटल स्थित नव युवक संघ तथा कोसमनारा बाबा धाम व अनेको देवी मंदिरों में आज दिन भर भव्य भंडारा का दौर चलता रहा।