अध्यात्म
कारीछापर में बह रही है श्रीमद भागवत कथा की बयार,कल समापन
ब्रम्होस न्यूज़ कोतरलिया। रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज़ 15 किलोमिटर की दूर स्थित पूर्वांचल के ग्राम कारीछापर ( कोटमार ) मे श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान्यज्ञ कथा यहा के सरपंच श्रीमती कुमुदनी दशरथ पटेल द्वारा भव्य आयोजन किया गया है। यज्ञ में कथा व्यास डॉक्टर दीनबंधु दुबे (कर्मकांड ज्योतिशाचार्य ) पंडित अशोककुमार नंदे पंडित अरविन्द शुक्ला पंडित खिरमोहन गोस्वामी पंडित भुवन वैष्णव द्वारा विगत प्रारंभ 18 सितम्बर बुधवार से श्रद्धालुओ पर श्रीमद भागवत कथा रूपी अमृत बरसा रहे है।
ग्राम करीछापर (कोट मार) भक्तिमय वातावरण मे परिवर्तित हो गयी है तथा आस पास के ग्रामीण श्रद्धालुओ आकर भारी संख्या मे कथामृत रसपान करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है । उक्त कथा यज्ञ का समापन 26.9.24 गुरुवार को होगी ।