निगम के जन प्रतिनिधियों ने निकाली बाइक रैली
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़।आज शुक्रवार की शाम नगर निगम के जनप्रतिनिधी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा 6 फागिंग मशीन को चलाते हुए डेंगू जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली से विभिन्न चौक चौराहे होते हुए प्रभावित क्षेत्र के करीब 7 किलोमीटर के एरिया को कवर किया गया। रैली करीब 40 मिनट में समापन हुई।
शाम के समय निगम कार्यालय से बाइक रैली शुरू हुई। इसके बाद स्टेशन चौक होते हुए सत्तीगुड़ी चौक, घड़ी चौक गौशाला होते हुए केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, लाल टंकी, गंज चौक, चांदनी चौक, सरस्वती प्रतिमा, नयागंज से शहीद चौक गोपी टॉकीज रोड होते हुए अग्रसेन चौक से निगम कार्यालय में समाप्त हुआ। बाइक रैली में मेयर श्रीमती जानकी कार्ड की निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी एमआईसी सदस्य रथू जायसवाल, शेख सलीम नियारिया, विकास ठेठवार, पार्षद प्रतिनिधि शाखा यादव सहित निगम के स्वास्थ्य अमला और अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। रैली में मच्छर को मारने फागिंग मशीन से धुंआ करते हुए मुख्य रूप से पूर्व में प्रभावित एवं क्षेत्र को कवर करने के उद्देश्य से रूट प्लान किया गया था। 40 मिनट चली इस रैली से 7 किलोमीटर से ज्यादा का एरिया कवर किया गया। सुबह के समय वार्ड क्रमांक 15 एवं 18 में चला विशेष अभियान शुक्रवार की सुबह वार्ड क्रमांक 15 एवं 18 में डेंगू नियंत्रण के के लिए चरणबद्ध फागिंग मशीन से धुआं, टेमीफॉस एंटी लार्वी साइट दवा का स्प्रे एवं मेलाथियान पाउडर का छिड़काव किया गया। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने विभिन्न गली मोहल्ले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों से डेंगू से बचाव के लिए पूर्ण सावधानी बरतने और ठहरे हुए साफ पानी को खाली कर सूखाने एवं एंटी लार्वी साइट दवा का छिड़काव करने की अपील की। अभियान के दौरान वार्ड क्रमांक 15 के दरोगा पारा, आटले चौक, भट्टाचार्य गली, मस्ता गली, कोतरा रोड, सत्तीगुड़ी चौक, रेलवे बंगला पारा, विवेकानंद स्कूल के बगल गली, बूढ़ी माई कॉलोनी में अभियान चलाया गया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 18 के पोस्ट आफिस पीछे से गुजराती पारा, बंगाली मोहल्ला, जयराम कालोनी, शिवानी गली,बूढी माँ कालोनी, काकोली पटनायक गली,देवघर अपाटमेन्ट कालोनी, टिकरापारा, चोपड़ा गली, साईशरण अपाटमेन्ट, काली मंदिर गली,लक्ष्मी नारायण मंदिर के पिछे, गुजराती पारा मालधक्का रोड में फागिंग मशीन से धुआं, इसके बाद टेमीफॉस एंटी लार्वी साइट दवा का छिड़काव और फिर पाउडर का छिड़काव चरणबद्ध किया गया।