जागरूकता
सीपीएम महाविद्यालय रासेयो ने रैली निकाल कर दिया गाँव को स्वच्छ समाज को स्वस्थ बनाने का संदेश
ब्रह्मोस न्यूज सारंगढ़। सीपीएम.महाविद्यालय के रासेयो. इकाई के विशेष शिविर द्वारा सुबह प्रभात फेरी के बाद विद्यालय परिसर की पूर्ण सफाई परियोजना कार्यक्रम के तहत रासेयो. के स्वयं सेवक छात्र- छात्राओं के द्वारा की गई।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मांगमती चौहान कोटवार गाताडीह उपस्थित रहीं । बौद्धिक परिचर्चा का विषय बेटियों का समाज में विशेष महत्व पर स्वयं सेवक छात्रछात्राओं द्वारा तथा अतिथियों के द्वारा अपना विचार व्यक्त किये गयें । संध्या में स्वयं सेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें ग्रामीण गणमान्य नागरिकों द्वारा कार्यक्रम का आनंद लिया गया व समाज को स्वस्थ बनाने हेतु स्वयं सेवकों ने संदेश दिये।