तक्षशिला गई, अब डॉ. राव होंगे प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। आखिरकार जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को लेकर विभाग में चल रहे हैं अपवादों पर विराम लग ही गया। शासन ने रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी तक्षशिला एक्का के स्थान पर डॉक्टर के व्ही राव प्राचार्य डाइट खैरागढ़ जिला खैरागढ़ छुई खदान गंणडई को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ होने का आदेश निकाल दिया है। इस आदेश के बाद तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के विरोधियों के मन को भारी शांति मिली होगी और इसी के साथ ही रायगढ़ के तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को लेकर चल रहे हैं थम जाएगा।
देखिए राज्य शासन का आदेश….
——-
किस करवट बैठेगा अब ऊंट
गौरतलब है कि रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी के प्रभार पर एक महिला सांख्यिकी अधिकारी को प्रभार दे दिए जाने से विभाग के सीनियर प्राचार्य के पेट में गुडगुड मच गई थी और इसे लेकर विभाग में एक अलग ही माहौल निर्मित हो गया था। जिसमें बलौदा बाजार के हिमांशु भारतीय प्राचार्य को रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी की कमान सौपी थी। परंतु यहां भी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के किस्मत का पलाड़ा भारी होने पर हिमांशु भारतीय प्राचार्य ने रायगढ़ की कमान संभालने से इनकार कर दिया और धीरे से मंत्रिमंडल में जैक लगाकर अपना स्थानांतरण पर ब्रेक लगवा लिया। इसके बाद आज फिर राज्य शासन ने रायगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी की प्रभारी का कमान डॉ राव को सौंप दिया अब देखना यह है कि डॉक्टर राव के जिला शिक्षा अधिकारी के पद का प्रभार संभालने के बाद रायगढ़ जिले के जिला शिक्षा विभाग का माहौल किस करवट बैठेगा।