ब्रह्मोस न्यूज़ कोसीर । मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विद्युत केंद्र कोसीर का है । वहां आज सुबह सैकडों की संख्या में ग्राम पंचायत मुड़पार के लोग सब स्टेशन कोसीर पहुंचकर बिजली की बार बार कटौती एवं विभाग के उदासीन रवैये को लेकर आक्रोश जताया।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे मुड़पार बडे़ के सभी खंभों का केबल बहुत पुराना होने से जगह जगह से तार कटा हुआ है। जिसके वजह से बिजली अक्सर गुल रहती है वहीं बिजली विभाग के कर्मचारीयों का नंबर लगाने पर बंद रहता है। जिससे रात भर बिना बिजली के भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए उन्होने सभी खंभों के केबल को नया बदलने व लेंध्रा फीडर को बदलकर रक्शा फीडर में जोड़ने ज्ञापन सौंपा। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि यदि शिघ्र समस्या का उचित निराकरण विभाग द्वारा नही किया जाता है तो वो आगे बडे़ आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।