SARANGARH

डॉ निराला ने लिया स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने जिले के समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित कर प्रत्येक नोडल अधिकारियों को प्रति सप्ताह अपने चिकित्सीय कार्य के अलावा अतिरिक्त समय निकालकर फील्ड भ्रमण कर मैदानी क्षेत्र में अपने कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग कर अपने कार्यक्रमों की प्रगति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

यह डॉ निराला ने सीएमएचओ पद के दूसरे कार्यकाल के कार्य की तैयारी और रूपरेखा तैयार करने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली

 जिला नोडल अधिकारी (आईडीएसपी) को प्रतिदिन आईएचआईपी पोर्टल की समीक्षा कर मौसमी बीमारियों पर सतत निगरानी करने, जिला नोडल अधिकारी (एनवीबीडीसीपी) को वर्तमान समय में आरएफएस कार्य को फोकस करने पॉजिटिव केसेज में सोर्स रिडक्शन करने, जिला नोडल अधिकारी(आयुष्मान) को जिले के निजी नर्सिंग होम पर सतत निगरानी करने, भर्ती मरीजों से पूछताछ करने व अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही करने, जिला नोडल अधिकारी(मुख कार्यक्रम) को कोटपा अधिनियम के तहत लगातार चलानी कार्यवाही करने के निर्देश सहित समस्त जिला नोडल अधिकारियों को अपने कार्यक्रम में प्रगति लाने के निर्देश दिए। वही दूसरी पारी में जिले कार्यरत चिरायु टीम की समीक्षा में ग्रीष्म काल में आंगनवाड़ी के प्रथम चरण भ्रमण के बैकलॉग को तत्काल पूर्ण कर स्कूल के साथ-साथ सेकंड चरण के स्क्रीनिंग का कार्य भी पूर्ण करने, उच्च  चिकित्सा संस्थान में रेफर केसेस को प्रेरित कर तत्काल चिकित्सा लाभ दिलाने के निर्देश दिए । 06/08/2024 को प्रदेश भर के स्कूलों में आयोजित होने वाले पालक शिक्षक बैठक में उपस्थित होकर बाल केंद्रित कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । उक्त बैठक में डॉ आर एल सिदार (बीएमओ सारंगढ़), डॉ एस के खूंटे(डीएनओ, पीसीपीएनडीटी), डॉ वैष्णव(बीएमओ बिलाईगढ़), डॉ संजय पटेल(बीएमओ बरमकेला), डॉ रूपेंद्र साहू(डीएनओ आयुष्मान), डीपीएम नंदलाल इजारदार, डॉ अनूप अग्रवाल(डीएनओ आरसीएच), डॉ भूषण खूंटे(डीटीओ), डॉ रितेश सेन(डीआईओ), डॉ रामजी शर्मा(डीएमओ), डॉ इंदु सोनवानी(डीएनओ,मुख स्वास्थ्य), डॉ खरे(डीएनओ चिरायु) सहित चिरायु टीम के समस्त डॉक्टर्स व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज