शिक्षक संगठनों ने कस ली कमर, युक्तियुक्तकरण को अविलम्ब रद्द करने की मांग को लेकर जिला के समस्त शिक्षक संगठन हुए लामबंद
ब्रह्मोस न्यूज़ रायगढ़ । स्कूल शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण को रद्द करनेऔर 2008 के सेटअप सहित वर्तमान स्थिति को यथावत रखने की मांग को लेकर शिक्षक संवर्ग से संबद्ध रायगढ़ जिला के विभिन्न शिक्षक संगठन के पदाधिकारी लामबंद होकर इसका विरोध करने के लिए एकजुट हो गए हैं ।इस विषय पर रणनीति बनाने और सरकार की मनमानी तथा शिक्षक संवर्ग की प्रताड़ना के लिए शीर्ष अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को गुमराह किए जाने के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए आज कमला नेहरू उद्यान में एक अहम बैठक की गई । इसमें जिला के समस्त शिक्षक संवर्ग से संबंधित संगठन के पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष शामिल हुए ।
———
तमाम शिक्षक हुए एकजुट
आज के बैठक में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिलाध्यक्ष आशीष रंगारी कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पटेल, राजेन्द्र चौरसिया, कोषाध्यक्ष घनश्याम पटेल उपाध्यक्ष भुवन पटेल,छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल ब्लाक अध्यक्ष सौरभ पटेल, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास पटेल, प्रधान पाठक संघ के कार्य.अध्यक्ष भुवनेश्वर परेल शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भोजराम पटेल, टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नेतराम साहू, सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष सी.पी.राहुल डनसेना, कमलेश बंजारे, संदीप बाखला, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजीव सेठी अनुसूचित जाति जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ रायगढ़ के फागुलाल सिदार छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष बाबूलाल नायक छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के सचिव रमेश शर्मा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला सचिव मनोज राय, राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश प्रसाद साहू छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला सचिव नोहर सिंह सिदार इत्यादि कर्मचारी प्रतिनिधि शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक में उपस्थिति रही ।
———-
14 अगस्त को रखेंगे अपनी बात
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा 14 अगस्त को कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए चर्चा आग्रह करने का निर्णय लिया गया ।