108 कमरे से युक्त होगा बौद्ध शिक्षा मिशन स्कूल का भवन, हुई भूमि पूजन
ब्रह्मोस न्यूज़ कोसीर/सारंगढ़ । कोसीर मुख्यालय के बौद्ध बिहार में आज शाम 04 बजे बौद्ध भिक्छुओं की उपस्थिति में स्कूल भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया ।
पूर्णिमा प्रतिमाह एक बार मनाई जाती है।
सावन माह की पूर्णिमा का एक खास स्थान है। क्योंकि यह पूरा महीना भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है।
आज सावन पूर्णिमा पर कोसीर बौद्ध बिहार में स्कूल भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।बौद्ध बिहार में बौद्ध शिक्षा मिशन के अंतर्गत 108 कमरों का निर्माण होगा। जिसकी आज भूमि पूजन कार्य करुणा निधि भंते के मार्गदर्शन में हुई ।कार्यक्रम में बुद्ध घोष समिति के अध्यक्ष और अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुए ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से करुणा निधि भंते , बुद्ध घोष ,धम्म रत्न बौद्ध ,अश्व घोष ,महानाम,संघ वर्धन,कविराज ज्ञान बोधि ,रामेश्वर खट्टकर,जीवराज ,रामदास नारायण रत्नाकर और बाबा साहब के अनुयायि उपस्थित रहे ।
कोसीर बौद्ध बिहार के संस्थापक प्रज्ञासार को याद करते हुए उनके जयकारे लगाए गए ।