बरमकेला के कांग्रेसी नेता की हत्या
बरमकेला । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थाना अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर मोड़ पर ब्लॉक कांग्रेस बरमकेला के कार्यकारिणी सदस्य हरिराम पटेल का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया है। इससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गई है। तमाम मामले को लेकर बरमकेला पुलिस समेत फॉरेनसिक टीम व डॉग स्क्वायड कि टीम मौके पर मौजूद है तथा मामले कि पतासाजी मे जुट गई है।
बहरहाल मृतक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरमकेला का कार्यकारिणी सदस्य था और उसने किसी काम से बरमकेला आया हुआ था घर वापसी के दौरान बीती रात करीब 9 बजे सिंगारपुर मोड़ पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। स्थल पर एक परसीनुमा धारदार हथियार बरामद हुआ है । मृतक के सिर और गला पर गंभीर चोट के निशान हैं, पर अभी तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, फिलहाल बरमकेला पुलिस मामले कि पतासाजी कर आरोपी कि पतासाजी करने मे जुट गई है।