SARANGARHप्रेस कांफ्रेंस

विधायक  देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी भाजपा की बौखलाहट-हरवंश

बलौदा बाजार घटना अनुत्तरित प्रश्नों का जमावड़ा – श्रीमती  उत्तरी जांगड़े

ब्रम्होस न्यूज सारंगढ़ । नगर के सर्किट हाउस में कल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार, विधायक शेषराज हरवंश पामगढ़, विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े , पूर्व विधायक पदमा घनश्याम मनहर, नपा अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, सभापति जिला पंचायत अनिका विनोद भारद्वाज, पार्षद सरिता गोपाल, श्रीमती आनंद के द्वारा बलौदाबाजार में हुई ज्यादतियों के खिलाफ प्रेसवार्ता आमंत्रित की । प्रेस कांफ्रेंस में विधायक पामगढ़ शेषराज हरवंश नाप तोलकर जवाब देते हुए दिख रही थी  । इससे पूर्व बलौदाबाजार घटना की सामान्य जानकारी अरुण मालाकार के द्वारा दी गई । तदुपरांत विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दी। विधायक शेषराज हरवंश ने कहा कि – बलौदा बाजार के मामले में साय सरकार अपनी नाकामी और पूरे देश में हुई बदनामी को छुपाने विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है। कांग्रेस के विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है। यह विपक्ष को बदनाम करने की साजिश है । विधायक देवेन्द्र यादव बलौदाबाजार में ना भाषण दिये ना ही कलेक्टर ऑफिस के प्रदर्शन में शामिल हुये । वे भीड़ में पांच मिनट रुक कर वापस आ गये थे। 

हरवंश ने आगे कहा कि – कहीं भी किसी हिंसक घटना में उनकी संलिप्तता का कोई भी साक्ष्य नहीं और न ही वें किसी भी प्रकार की घटना में शामिल थे । पुलिस ने उनको गलत तरीके से गिरफ्तार किया है। सरकार व पुलिस बतायें किस किस भाजपा नेताओं को नोटिस दिया और उनसे पूछताछ की गयी । इस विषय पर न्याय संगत कार्य वाही होनी चाहिये । भाजपा सरकार का चरित्र, व्यवहार 8 माह में ही अलोकतांत्रिक हो गया है । विपक्ष के विधायक को झूठे मुकदमे में फंसाकर गिरफ्तार किया गया। बलौदा बाजार के मामले में सतनामी समाज व कांग्रेस के लोगों को चिन्हांकित करके उन्हें जेलों में डाला गया। कांग्रेस भाज पा सरकार के इस आताताई चरित्र से डरने वाली नहीं है । इस प्रकार के कृत्यों से हमारा कार्यकर्ता और मजबूती से सरकार के खिलाफ जनता की आवाज बन सदन में उठायेगा । बलौदाबाजार में हुई आगजनी की भयावह घटना शासन प्रशासन की बड़ी लापरवाही व सरकार की इंटेलीजेंट के फैल हो जाने के कारण हुई । 

शेषराज ने आगे कहा कि – अगर समय रहते सरकार व प्रशासन सचेत हो जाता व अजा समाज ने सीबीआई जांच की मांग को पूर्व में ही मान लेता तो प्रदेश को शर्म सार करने वाली घटना से बचाया जा सकता था। इस पूरी घटना के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार दोषी है लचर कानून व्यवस्था और प्रशासन की निरंकुशता व लापरवाही से बलौदाबाजार में सतनामी समाज के आंदोलन में असामाजिक तत्वों की घुसपैठ हुई और इतनी बड़ी घटना को अंजाम  दिया गया जिसके लिए प्रदेश की भाज पा सरकार पूरी तरह दोषी है, साय सरकार की अकर्मण्यता के चलते ही बलौदाबाजार में कानून व्यवस्था बिगड़ी है । यदि – समय रहते जैतखाम को क्षति पहुंचाने वालों पर उचित कार्यवाही की गई होती और आहत समाज से संवाद किया गया होता तो ऐसी अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं होती धार्मिक भावनाएं आहत होने पर आंदोलित समाज को विश्वास में लिया गया होता तो ऐसे विध्वंसक प्रतिक्रिया नहीं होती । इस पूरे आंदोलन में भाजपा के जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेताओं की भूमिका की जांच हो । 

हरवंश ने आगे कहा कि – महत्वपूर्ण सवाल यह है की धरना प्रदर्शन को कलेक्टर से परमिशन दिलाने वाला कौन था ? रैली में आने वाले हजारों लोगों के लिये भोजन, मंच, पंडाल, माईक के लिए रूपयों की व्यवस्था किसने किया । इतनी बड़ी घटना के बाद भड़काऊ भाषण देने वाले की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई । नागपुर से 250 से अधिक लोग आये थे वो कौन थे । सरकार ने उन पर नजर क्यों नहीं रखी ।  रैली की शुरुआत से ही उपद्रव शुरु हो गयी थी उसके बावजूद लोगों को कलेक्ट्रेट क्यों जाने दिया गया । भीड़ को रोकने की कोशिश क्यों नहीं हुई ? आम जनता के वाहन जलाये जा रहे थे। लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा था तब पुलिस कहां थी ? एसपी किसके इशारे पर शांत बैठे हुये थे । घटना को रोकने के बजाय पलायन क्यों कर गये। यह ऐसे अनुत्तरित प्रश्न है जिसका जवाब शासन और प्रशासन को देना होगा ।

विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने भी पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर दियें । इस दौरान नपा उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार , संजय दुबे , सूरज तिवारी , पुरुषोत्तम साहू, पवन अग्रवाल, घनश्याम मनहर , राधे जायसवाल, गनपत जांगड़े, अजय बंजारे , गोल्डी नायक,शुभम बाजपेई, अभिषेक शर्मा , प्रमोद मिश्रा मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज