आक्रोश

नियम विरुद्ध युक्तियुक्तकरण का विरोध, निर्णय वापस ले छग शासन नही तो होगा आंदोलन लैलून भारद्वाज

15 साल रमन सरकार के तर्ज पर शिक्षको का शोषण का षड्यंत कर रही साय सरकार

ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ छग वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल विभाग द्वारा अतिशेष शिक्षकों को लेकर युक्तियुक्तकरण हेतु जो निर्देश जारी किए गए हैं इस पर लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने प्रेस को बताया कि छ ग शासन डीपीआई ने युक्तती युक्त करण का जो आदेश कि गई है पूर्णतः आधारहीन है साथ ही तत्कालीन रमन सरकार ने 15साल शिक्षको का शोषण किया उसी के तर्ज पर साय सरकार अतिशेष यूक्तिउक्तकरण के नाम पर शिक्षको को परेशान करने बिना राजपत्र में प्रकाशन किए अतिशेश स्कूल समायोजन बंद करने का तुगलकी फरमान करी किया गया है जिसका छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ विरोध करता हैप्राथमिक कक्षाएं ही शिक्षा का रीढ़ हैइस जारी सेटअप से प्राथमिक शिक्षा को ही कमजोर किया जा रहा है जो न्यायोचित नही है । 60 दर्ज संख्या वाले पांच कक्षाओं को 2 शिक्षक(एक प्रधानपाठक एवं एक सहायक शिक्षक ) कैसे संभालेंगे ये प्रश्न का विषय है । जबकि शासन के विभिन्न योजनाओं का भी क्रियान्वयन भी इन्ही शिक्षकों को करना होगा।

————–

8 कक्षाओं को दो शिक्षकों को पढ़ाना असंभव

एक तरफ सरकार शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास कर रही है ठीक उसके विपरीत शिक्षकों की संख्या में कटौती करना उचित नहीं होगा।
नई शिक्षा नीति 2020 (5+3+3+4) छत्तीसगढ़ सरकार लागू करने का निर्णय ले चुकी है जिसमे प्राथमिक शिक्षा में प्री प्रायमरी के 3 कक्षाओं को और जोड़ा जा रहा है देखा जाए तो कुल 8 कक्षाओं को इन दो शिक्षकों को पढ़ाना होगा जो असंभव है।
छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक के प्रदेश अध्यक्ष ने प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधानपाठक सहित न्यूनतम 5 शिक्षक(150 अधिक दर्ज संख्या पर अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती से) एवं हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्राचार्य सहित प्रति 30 दर्ज पर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की पदस्थापना करने की मांग की है जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके।

———–

आंदोलन के लिए होंगे बाध्य
इस संबंध में संघ शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर विरोध जतायेगा एवं नीतिगत निर्णय लेने के लिए अनुरोध करेगा। उसके बाद भी शासन यदि जबरन युक्तियुक्तकरण करती है तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज