समाज कल्याण विभाग ने छेड़ा नशा के खिलाफ अभियान, निकाली रैली
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। समाज कल्याण विभाग ने आज नशा खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विशाल रैली निकाली। जिसमें एनसीसी के कैडेट सहित महिलाएं बच्चे एवं युवक नशा के खिलाफ निकली गई अभियान में शामिल होकर रैली का हिस्सा बने। यही नहीं उन्होंने अम्बेडकर चौक में नशे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली का आगाज किया और कलेक्टर के सामने नशे के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। समाज कल्याण विभाग द्वारा निकाली गई इस रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकली और नशा के नहीं करने की अपील करते रहे ।
———
देखिए वीडियो
तबाह कर देती है परिवार को
खास बात यह है कि इस रैली में महिला पुरुष सहित स्कूली बच्चे और एनसीसी कैडेट के छात्र भारी संख्या में शामिल होकर नशा के खिलाफ नारेबाजी करते रहे उन्होंने अपनी नारेबाजी में बताया कि लोग बाग बीड़ी सिगरेट पीकर खाते रहते हैं और मौत के आगे नाचते रहते हैं । ऐसे में बीड़ी सिगरेट की लत को छोड़कर अपना और अपने परिवार की रक्षा की जा सकती है । नशा एक ऐसी बीमारी है जो नशा करने वाले व्यक्ति के परिवार को तबाह औए बर्बाद कर देती है।