सम्मान

डॉ दयानंद अवस्थी को मिला एचडी की उपाधि

ब्रह्मोस न्यूज़ रायगढ़। डॉ. सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी, करगीरोड, कोटा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ने रायगढ़ के डॉ. दयानंद अवस्थी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोध सी.वी.रमन वि.वि. के ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख डॉ. अनुपम तिवारी की निर्देशन में पूर्ण किया है।डॉ.अवस्थी की शोधग्रंथ का विषय है। “छत्तीसगढ़ के अति संवेदनशील जनजाति (PVTG) बिरहोर पर शासकीय योजनाओं के प्रभाव का मानव वैज्ञानिक अध्ययन”
विवि के कुलपति डॉ. आर.पी. दुबे और रजिस्ट्रार गौरव शुक्ला ने डॉ. अवस्थी को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है। डॉ.अवस्थी पिछले 27 वर्षों से सामाजिक विकास क्षेत्र से जुड़े मानवविज्ञानी हैं, आपने छग राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय संगठन वर्ल्डबैंक, केयर, ईफ़ाड से जुड़ कर कार्य किया है।
अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब इंटरनेशनल के सक्रिय सदस्य हैं।उससे जुड़ कर सामाजिक सेवा कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं। सम्प्रति आप उड़ीसा में एप्सिलॉन कार्बन के मानव संसाधन एवम् प्रशासन विभाग के अंतर्गत सीएसआर गतिविधियों के संचालन की ज़िम्मेदारी सम्भाल रहे हैं।
डॉ.अवस्थी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, दोस्तों और शिक्षकों को दिया है।
डॉ. अवस्थी ने शोध के संबंध में बताया है कि रायगढ़ जशपुर सरगुजा ज़िलों में पाये जाने वाले पीव्हीटीजी बिरहोर की स्थिति सुधारने में शासकीय प्रयास काफ़ी नहीं हैं उनमें व्यावहारिक परिवर्तन के लिए समाज के प्रत्येक तबके को सोंचना होगा। 2011 की जनगणना के अनुसार छग राज्य में इनकी कुल जनसंख्या 3104 है।रायगढ़ में इनकी उपस्थिति धर्मजयगढ़, घरघोड़ा, लेलूंगा तथा तमनार विकासखंडों में है।भारत में छत्तीसगढ़,ओड़िशा,झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में इनका संकेंद्रण है, ये घुमंतू जनजाति की श्रेणी में आती हैं, कृषि व पशुपालन में ये काफ़ी पीछे हैं रस्सी व जाल निर्माण में ये सिद्धहस्त हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected....
Latest
जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कुलबा में निराकार पटेल के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... 6 टन 200 किलो अवैध कबाड़ के साथ दो चालक गिरफ्तार बिजली के तारो को छू रहे पेड़ो से मंडरा रहा दुर्घटनाओं का खतरा कोतरा में जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल हुआ आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिन्दी विद्यालय घरघोड़ा किया गया विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद जन्म-मरण के चक्र से निकलने का एकमात्र मार्ग आध्यत्म-संत रामपाल जी महाराज भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों नगर निगम के तोडू दस्ता ने गिराई 20 ठेला ठप्परों पर गाज