सरिया के इस पांच वार्डो में लगेंगे तीन दिवसीय जन समस्या निवारण शिविर
रायगढ़ ब्रह्मोस। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के इस नगर पंचायत के 5 वार्ड में 5 अगस्त से 3 दिनों तक के लिए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिजली पानी नल कनेक्शन सहित राशन कार्ड राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना एवं सभी प्रकार के कर एवं पेंशन योजना तथा मृत्यु प्रमाण पत्र एवं नामांतरण स्वरोजगार के प्रकरण सहित अनेको मामलों का निराकरण किया जाएगा।
गौरतलब है कि नवनिर्मित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सरिया नगर पंचायत में 3 दिवसीय जन समस्या निवारण का आयोजन किया जाएगा । इस मामले में नगर पंचायत सरिया से मिली जानकारी अनुसार 5 अगस्त को नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 तथा 6 अगस्त को वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 को डीपा सौरापारा चौपाल में तथा 7 अगस्त को वार्ड क्रमांक 15 के चौपाल में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर निर्धारित दिनों में सुबह के 10 बजे से दोपहर के 3 तक आयोजित किया जाएगा।