गंगरेल बांध से छोडा गया महानदी में 5000 क्यूसेक पानी
रायगढ़ ब्रह्मोस । गंगरेल बांध में पानी का स्तर बढ़ने से जहां जल प्रबंधन संभाग रुद्री ने धमतरी रायपुर बलौदा बाजार सहित महासमुंद के जिला प्रशासन को पत्र लिखकर गंगरेल बांध से 5000 क्यूसेक पानी महानदी में छोड़ने की आज सूचना भेज दी थी । वही आज गंगरेल बांध का 5000 क्यूसेक पानी महानदी में छोड़ दिया गया है । इससे महानदी के जलस्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं गंगरेल बांध का 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से महानदी के जल स्तर का वृहंगम दृश्य देखते ही बन रहा है।
देखिए वीडियो…
बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम को दी गई सूचना
खास बात यह है कि महानदी का जल स्तर बढ़ने से चंद्रपुर पुलिया के तटीय क्षेत्रों में भी पानी का स्टार बढ़ने लगा है। यही वजह है कि बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई थी और उसके बाद ही गंगरेल बांध से 5000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
——-
बताया जा रहा है कि हीराकुंड डेम का 6 गेट खोल दिया गया है इसकी भी जानकारी आलाधिकारियों को भेजी गई है।