संकुल केंद्र मिरमिडा में स्कूली बच्चों में मनाया गुरु पूर्णिमा
शिक्षा सप्ताह अंतर्गत संकुल केंद्र मिडमिड़ा के समस्त स्कूलो मे मनाया गया गुरु पूर्णिमा
रायगढ़ । संकुल केंद्र मिडमिडा में गुरु पूर्णिमा मनाया गया। माध्यमिक शाला मिडमिड़ा प्राथ शाला मिडमिड़ा में गुरु पूर्णिमा पर सेवानिवृत अशोक गुप्ता, जीवन प्रसाद पटेल और बलराम साहू विशेष अतिथि थे। जिनके स्वागत में बच्चों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा संस्था प्रमुख भूपेश पंडा तथा शिक्षिका शकुंतला कुसुम द्वारा एक एक पेन देकर पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालन में सीएससी प्रहलाद पटेल का विशेष सहयोग रहा।साथ ही साथ प्राथ शाला मिडमिड़ा मे गुरु पूर्णिमा सह टी एल एम प्रदर्शनी की झलकियां दलहन को मिली। जिसमे मुख्य रूप से संस्था के शिक्षक रिंकी बिशि, धनेश्वर सिदार, मनीषा पटेल आंसकालीन स्वीपर विनय चौहान उपस्थिति रही । इस कड़ी मे प्राथमिक शाला लहंगापाली में सेवानिवृत शिक्षक भगवान दास का श्री फल और सॉल देकर सम्मान किया गया।
——
इस स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग
इस कार्यक्रम में प्रधान पाठिका चंचला बैरागी ,प्रभासिनी देवता और जयप्रकाश मिश्र प्राथमिक शाला मिडमीडा , नवीन प्राथमिक डीपा पारा,प्रा.शाला बोईरडीह, प्रा.शाला नवापाली तथा माध्यमिक शाला नवापाली इस प्रकार सभी स्कूलों में गुरु पूर्णिमा मनाया।उक्त जा समन्वक प्रहलाद पटेल द्वारा दी गई।