2 घंटे से बरस रही रिमझिम बारिश ने कर दिया शहर की सड़कों को तरबतर
रायगढ़। कल रात से छाई घटा के बाद आज प्रातः काल से ही बरस रहे रिमझिम बरसात ने शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया है। इसके कारण न सिर्फ लोग भाग अपने घरों में ही दुबके हुए हैं । बल्कि बिजली बंद होने के कारण भी लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
———
खास बात यह है कि सावन के महीने में होने वाली इस बरसात का अपना मजा है परंतु लगातार बरसात से शहर के लोगों का जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हो जाती है। ऐसे ही आज सुबह से ही हो रही रिमझिम बरसात में शहर की कई गलियों एवं सड़कों को जलमग्न कर दिया है।
———-
साथ ही केलो नदी का पानी भी उफान पर होने की संभावना व्याप्त हो जाती है । बहरहाल अभी तक ऐसी स्थिति नहीं बनी है जिसमे केलो नदी में उफान आये परंतु यह हकीकत है कि बहुत बारिश होने से केलो के तट किनारे रहने वाले लोगों में भी भय का वातावरण व्याप्त होने लगता है।