छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने की जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात
ब्रम्होस न्यूज रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से आज मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात करते हुए चर्चा की। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ रायगढ़ के जिला अध्यक्ष संतोष पांडे कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजीव सेठी ने अपने विभाग प्रमुख जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात की व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान संघ प्रतिनिधियों द्वारा विभागीय परामर्श दत्री बैठक आयोजित करने की जिले में आवश्यकता है । क्योंकि कई कर्मचारी महिला कर्मचारियों की समस्याएं अवकाश स्वीकृति, सेवा पुस्तिका का आपके मार्गदर्शन में निराकरण हो सके । 3 माह में एक बैठक विभागीय परामर्श दात्री आवश्यक है। आज मिलने वाले कर्मचारियों श्री जाटवर, सुखदेव, भानू सर, एवं विकास तिवारी मौजूद रहे।