ब्रम्होस न्यूज रायगढ़। गांजा तस्करों का गढ़ बन चुके नवनिर्मित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के डोंगरी पाली थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने अवैध तरीके से गांजा की तस्करी कर तस्कर को4 लाख 40 हजार रुपए के 22 किलो गांजा के साथ धर दबोचा ।यही नही इस मामले में पुलिस ने बताया कि पकडे गये तस्कर गांजा के इस खेप को एमपी में खपाने की योजना थी परंतु एन वक्त में पुलिस को इसकी भनक लग गई और डोंगरीपाली के गौरडीह में धर दबोचा गया। इस मामले में डोंगरी पाली पुलिस ने बताया कि मुखबीर सुचना पर ग्राम गौरडीह तिराहा पास ग्राम महुवाखेडा थाना साहनगर जिला पन्ना (म0प्र0) निवासी पोपट सिंह पिता फगुनवा मूईया उम्र 60 वर्ष एक सफेद रंग का पीकप में अवैध तरीके मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए पाया गया और वाहन तलाशी लेने पर पीकअप में 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमती करीबन 440000 है।उसे पुलिस ने तत्काल जप्त कर लिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जूर्म पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस पूरे
कार्यवाही में डोंगरीपाली पुलिस के समस्त थाना स्टाफ का विषेश योगदान रहा।
Leave a Reply