एक्सीडेंट
और जब एक ऑटो में लगी ऑटोमेटिक आग
रायगढ़ ब्रह्मोस। गोपी टॉकीज से आगे कुछ की दूरी पर अस्पताल के गेट के पास एक ऑटो में अचानक आग लग गई। जिसे कुछ देर पश्चात लोगों की मदद से नगर निगम के दमकल ने किसी तरह बुझाई उक्त घटना से कुछ देर के लिए क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। … देखे वीडियो….
गौरतलब है कि इन दोनों वाहनों में अचानक आग लगने की घटना बढ़ती ही जा रही है । ऐसे ही घटना में आज अस्पताल के सामने उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक ऑटो में अचानक आग लग गई। जिसे किसी तरह बुझाया गया परंतु क्षेत्र में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया था। बताया यह भी जा रहा है कि ऑटो में सवारी नहीं होने की वजह से एक बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गया।