जय माता दी बस के पलटने से यात्रियों में मच गई थी चीख पुकार, दो घायल
रायगढ़। जल्दी पहुंचने की होड़ से जहां बस चालक यात्रियों के जान से भी खेलने से बाज नही आते। वही रायगढ़ जशपुर जा रहे यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी। इस मामले में बताया जा रहा है कि बस के पलटने से बस में सवार दो तरह से अधिक यात्रियों में हड़कंप पहुंच गया था जिनहे किसी तरह दूसरी बस की व्यवस्था कर उनके गंतव्य की वरना किया गया। इस संबंध पुलिस के माने तो आज सुबह रायगढ़ से लेकर जशपुर चलने वाली जय माता दी यात्री बस क्रमांक सीजी 14 जी 0371 धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिसरंगा घाटी के पास मोड में अनियंत्रितों को पलट गई इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और बस यात्रियो में चीख पुकार मच गई थी। इसकी जानकारी पुलिस को लगने पर तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल दो यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायल यात्रियों को उपचार के पश्चात उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। इसमें धरमजयगढ़ पुलिस ने बताया कि दो यात्रियों के अलावा कोई भी हताहत नहीं हुआ है। इसमें बस चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया है जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।