एक्सीडेंट
निकला था मौसम का मजा लेने और अनियंत्रित होकर पलट गई स्कॉर्पियो
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़ । किसी ने सच कहा है वक्त से पहले और किस्मत के बाद किसी को कुछ नही मिलता है और न ही कुछ होता है। ऐसे ही किस्मत की धनी है लामी दरहा निवासी भूषण टोप्पो जो आज निकले तो थे मौसम का मजा लेने परंतु उसकी गाडी अनबैलेंस होकर पल्ट गई और वह बाल बाल बच गया । गाडी दो पल्टी खाने के बाद भी उसे खरोच तक नही लगी। पुलिसिया सूत्रों की माने तो भूषण टोप्पों के उक्त गाडी भी सही सलामत है जो हल्की फूल्का ही डैमेज हुआ।
गौरतलब है कि चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के लामी दरहा में आज दोपहर को उस वक्त ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा जब एक स्कार्पीयों 9604 अनियंत्रित होकर रोड ने निचे उतर गई और पल्ट गई। बताया जा रहा है कि गाडी दो बार पल्टी खाई और एक बिजली खम्बे से टकरा गई। उसके चालक भूषण टोप्पो को चोट तक नही लगी।
नही कराया एफआईआर
इस मामले में पुलिस की माने तो चालक को कोई नुक्सान नही होने और ज्यादा चोट नही लगने से उसने मामले की पुलिस में रिपोर्ट तक नही लिखाई।