CHHATTISGARHRAIGARH
कबाड़ के दुकानों में हो रही है डेंगू लार्वा की जांच
रायगढ़। निगम प्रशासन द्वारा 48 वार्डों में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु विशेष अभियान के तहत सोर्स रिडक्शन एवं लार्वा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में कबाड़ एवं टायर दुकानों में भी जांच की जारी है, ताकि समय रहते डेंगू को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके।
जोन क्रमांक 03 सफाई दरोगा कविता बेहरा एवं उनकी टीम द्वारा कबाड़ी दुकानों एवं टायर की दुकानों में ठहरे हुए पानी की जांच की गई। इस दौरान डेंगू के लक्षण एवं समाधान की भी सभी को जानकारी दी गई। इसके बाद भी बरसात के पानी जमा होने पर जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई से अवगत और समझाइस दी गई।