जिला शिक्षा अधिकारी की पोस्टिंग को लेकर विभाग में अपवादों का बाजार गर्म
रायगढ़ ब्रह्मोस । गौरतलब है कि जिला शिक्षा विभाग में शिक्षा अधिकारी बी बकाला के रिटायरमेंट के बाद अब तक शिक्षा विभाग में नये शिक्षा अधिकारी का पदार्पण नहीं हो पाया है । इसके कारण शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में अपवादों का बाजार गर्म है। खास बात यह है कि शासन ने तो विधिवत बलौदा बाजार के नये शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय प्राचार्य को रायगढ़ की कमान सौंप दी थी । परंतु इसके बावजूद आज प्रयन्त तक शिक्षा विभाग में नये शिक्षा अधिकारी ने पदभार ग्रहण नहीं किया है। यही वजह है कि शिक्षा विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म है । यही नहीं इस मामले में नए शिक्षा अधिकारी के अब तक पदभार ग्रहण नहीं किये जाने से विभाग के एक महिला सांख्यिकी अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंप दिये जाने से भीतर ही भीतर वरिष्ठ शिक्षकों में आक्रोश का माहौल भी गर्म है। जबकि इस मामले में सूत्रों के माने तो शिक्षा विभाग में बरसों से कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक मौजूद है। इसके बावजूद एक जूनियर महिला अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद का पदभार सौंप देना समझ से परे हैं।
———–
12 जुलाई को निकल चुका है आदेश
विदित हो कि तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी बी बाखला के सेवानिवृत्ति एवं सहायक शिक्षा संचालक के के स्वर्णकार के रिटायरमेंट के बाद राज्य सरकार ने 12 जुलाई को बलौदा बाजार के हिमांशु भारतीय को रायगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थापना किया गया था । इसके बाद हिमांशु भारतीय प्राचार्य ने अब तक रायगढ़ जिले की जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण नहीं किया है। जो कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है और यही कारण है कि जिला शिक्षा विभाग में एक कनिष्ठ महिला सांख्यिकी अधिकारी को प्रभार दिया जाना विभाग में चर्चाओं का विषय बन चुका है। जिस पर शासन प्रशासन की ध्यान नहीं जा रहा है। खास बात यह है कि जिला शिक्षा विभाग में कई ऐसे वरिष्ठ शिक्षक हैं जो ऐसी स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार ग्रहण कर सकते हैं परंतु उन्हें अनदेखा कर एक जूनियर महिला अधिकारी को प्रभार दिया जाने से विभाग में कई तरह के चर्चाओं ने जन्म ले लिया है।
——–
क्या है राज नए जिला शिक्षा अधिकारी का
इस मामले में खास बात यह है कि जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय प्राचार्य का शासन विधिवत रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में 12 जुलाई को ही पदस्थापन कर दी है परंतु इसके बाद हिमांशु भारतीय का रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी के पोस्ट को संभालने के नाम पर आनाकानी कहे या नहीं आना चाहते हैं । यह बात समझ से है । इसमें क्या राज छुपा है यह तो नए जिला शिक्षा अधिकारी ही बता सकते हैं । फिर शासन ने हिमांशु भारतीय को नई पदस्थापन किये 20 दिन गुजर चुके हैं और अब आज जुलाई का महीना भी समाप्त हो गया। फिर भी मैं जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा विभाग की कमान अब तक नहीं संभाली है जो कुछ और ही इशारा कर रही है।