शिक्षा सप्ताह सह न्योता भोजन का सफल आयोजन प्रा.शाला मिडमिड़ा मे संपन्न
बच्चों को पौष्टीक व्यंजन दिया गया
रायगढ़। शास. प्रा.शाला मिडमीड़ा मे शिक्षा सप्ताह का समापन कल रविवार को किया गया। शासन की यह योजना दिनांक 22 जुलाई से प्रारम्भ किया गया था। जिसमे प्रथम दिवस टी एल एम दिवस शिक्षकों के स्थानीय सामग्री के प्रदर्शन एवं कक्षा मे इनके उपयोग हेतु प्रोत्साहित करना दूसरे दिवस एफ एल एन दिवस के क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारको के मध्य जागरूकता विकसित करना तीसरे दिवस खेल दिवस खेल और फिटनेस के महत्व हेतु प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इसमे बच्चों के साथ पालकों का योगदान भी रहा । चौथे दिवस बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजम किया गया ।।पांचवे दिवस कौशल डिजिटल दिवस मे विभिन्न कौशलो को बढ़ावा दिया गया। छटे दिवस मिशन लाइफ इको क्लब का गठन एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।साथ ही एक पेड माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया एवं शिक्षा सप्ताह के आठवे दिन सामुदायिक भागीदारी दिवस स्थानीय समुदाय जन-प्रतिनिधि पालक, पीटीए, पंचायती राज संस्थाओ से मिलकर न्योता भोजन का आयोजन किया गया। इस शिक्षा सप्ताह मे विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुसौर के मार्गदर्शन मे शाला के प्रधान पाठक का विशेष योगदान रहा