आधी रात को जंगल में भटक रहा था विक्षिप्त
ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़ । हाथी के डर से जहां जंगल में इंसान तो इंसान छोटे मोटे जानवर तक नजर नही आते है वही जंगल मे कल रात एक दिमागी रूप से विकसित व्यक्ति भटकते हुए जंगल में नजर आया । जिसे वन विभाग के कारिंदों ने किसी तरह उक्त व्यक्ति को छाल थाना के थाना पारा में सुरक्षित लाकर छोड़ दिया और चले गए। इस मामले में सूत्रों की माने तो बोजिया आमापाली पक्की रोड कीदा पुरूंगा के मध्य हाथी प्रभावित क्षेत्र (कीदाधार जंगल) जंगल किनारे एक दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति देखे जाने की सूचना मिलने पर हाथी मित्र दल छाल एवं कीदा परिसर रक्षक तत्काल वहां पहुंचकर उस व्यक्ति को सुरक्षित थाना पारा छाल में छोड़ा गया। यह व्यक्ति अपना नाम गांव कुछ भी नहीं बता पा रहा है। वन विभाग ने इसमे अपील की है किन इनके बारे में कुछ भी जानकारी हो तो प्लीज इनके परिवार वालों को सूचित करें ।इस व्यक्ति को सुरक्षित थाना पारा छाल के पास छोड़ा गया है।