ब्रह्मोस न्यूज रायगढ़। रिंकू शर्मा के पिया हाजी अली एवं चोला मेट के गीत ने बंधा समा ।चक्रधर समारोह में अपनी प्रस्तुति दी रहे पाश्र्व गीतकार रिंकू शर्मा एवं श्रीमती निशा शर्मा ने विख्यात मीनाक्षी शेषाद्री के नृत्य के बाद बेहतरीन गीत जे बाद बेहतरीन गीतों की झड़िया लगा दी।उनके गायन ने देर रात तक श्रोताओं को शमा बढ़े रखा ।
Leave a Reply