रेनबो स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनाया गुरु पूर्णिमा
रेनबो विद्यालय शैलेंद्र नगर व कुसमुरा शाखा के बच्चों ने शासन स्तर पर जारी गुरु पर्व मनाने की आदेश को विद्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से प्रारंभ कर गुरु महिमा के बारे में बताया बताया। रेनबो संस्था की शिक्षिका प्रधान मैडम, अनीता साहू मैडम ने राष्ट्र को ज्ञानवान प्रकाशवान व शक्तिमान बनाने के लिए प्राचीन गुरू शिष्य परंपरा की आज आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि गुरु देता है विद्या, गुरु सिखाता है जागरूकता ,गुरु देता है गुण निष्काम ,कर्म करने की कला जिससे मनुष्य के जीवन में सुख और शांति आती है। बच्चों को सदैव बुरी संगति बुराइयों से दूर रहकर एक अच्छा नागरिक बनकर अपने देश के लिए सेवा करना के लिए प्रेरित किया अगर संसार में हम एक अच्छा इंसान एक अच्छा नागरिक बन रहे हैं । ऊंचे पदों पर जा रहे हैं तो यह हमारा प्रताप नहीं हमारे गुरु का प्रताप है जिन्होंने हम इस योग्य बनाया है।
अपने-अपने गुरुओं के दिए आदर्शों पर चलना ही आज के मायने में गुरुओं के प्रति सच्ची सेवा है अंत में संस्था की शिक्षिका शर्मा मैडम ने गुरु पर्व की सबको बधाई दी।