कोसिर में दो दिवसीय जोन स्तरीय खेलकूद शुरू,6 संकुल और 50 स्कूल के विद्यार्थी लेगें भाग
ब्रह्मोस न्यूज कोसीर। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर गांव के हाई स्कूल मैदान में सुबह 11 बजे जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ । कार्यक्रम की सुरूरवात झंडा फहराकर राज्य गीत और राष्ट्रगान के साथ हुई ।शासकीय माध्यमिक शाला स्कूल कोसीर प्राचार्य एस पी भारती , बी एल उरांव और वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे की उपस्थित में फीता कटकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । बालक बालिका की 50 मीटर की दौड़ के साथ खेल प्रतियोगिता सुरु हुए जिसमें प्रायमरी स्कूल बालक बालिका कोसीर,कुम्हारी , रक्शा,मल्दा,दाहिदा और
उच्चभिट्ठी स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए ।
जिला स्तर के बन जायेंगे खिलाड़ी
दो दिन में प्रतियोगिता में 07 खेल होंगे जिसमें 06 संकुल और 50 स्कूल के विद्यार्थी भाग लेंगे जिसमें प्रायमरी से हॉयर सेकंडरी के विद्यार्थी खेल खेलेंगे। दो दिन की इस प्रतियोगिता में दूसरे दिन समापन सत्र होगी। जिसमें प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और ये विद्यार्थी जोन से जिला स्तर तक खेल खेलेंगे। संकुल समन्वयक नरसिंह श्रीवास ,आनंद के साथ सभी स्कूल के शिक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाते दिखे ।