वन विभाग
अपनी भूख मिटाने के लिए हाथी पहुंचा गांव
*ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए* brahmosnews.com
रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में हाथियों तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां कल रात फिर एक गजराज ने ग्राम पंचायत बोकरमुडा के उचित मूल्य की दुकान का दीवार तोड़कर चावल खा गया उक्त घटना से गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। इस मामले में वन विभाग के अनुसार एक हाथी अकेले विचरण कर रहा था जो कल रात अपनी भूख मिटाने के लिए गांव में दाखिल हो गया और गांव के उचित मूल्य की दुकान का दीवार तोड़कर अंदर रखें चावल की बोरी निकाल लिया और अपनी भूख मिटाई इस मामले की जानकारी वन विभाग के करिंदों को लगने पर तुरंत मौके पर पहुंचे और हाथी को किसी तरह।जंगल की ओर।खदेड़ा।