नेशनल थ्रो बाल प्रतियोगिता में सिलदहा के खिलाड़ियों का दबदबा
बालिका वर्ग ने अनेक राज्यों को हराकर सेकंड रन-अप का खिताब जीता , 14 खिलाड़ियों का नेशनल कंपीटिशन के लिए चयन
मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित नेशनल थ्रो बाल प्रतियोगिता में 27 राज्य के खिलाड़ी शामिल हुए
शानदार सफलता के लिए सिलदहा के कोच रीना हितेंद्र सिंह के प्रयासों की सराहना
ब्रह्मोस न्यूज बिलासपुर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय 34 वीं जूनियर नेशनल थ्रो बाल प्रतियोगिता में सिलदहा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अब उन्हें राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने का अवसर मिलेगा। खेल के क्षेत्र इस उपलब्धि से विद्यालय का गौरव बढ़ा है । इसके लिए बच्चों के अभिभावक कोच रीना हितेंद्र सिंह की खुले मन से सराहना करते नही थक रहे।
इंदौर शहर में 9 से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय नेशनल थ्रो बाल प्रतियोगिता में देशभर से 27 राज्य के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें बालिका वर्ग ने मध्य प्रदेश , झारखंड , मुंबई एवं हरियाणा जैसे बड़े राज्य के खिलाड़ियों को हराकर सेकंड रनर- अप का खिताब जीता। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का शाला परिवार की ओर से सम्मान कर शुक्रिया किया गया। इसके पूर्व स्कूल की परंपरा अनुसार स्पर्धा में भाग लेने के लिये रवाना होने से पहले इन खिलाड़ियों का तिलक कर अग्रिम शुभकामनाएं दी गई थी।
इस अवसर पर शाला परिवार के शिक्षक रविकांत भोंसले , अशोक ठाकुर , प्रधान पाठक रामदुलार वर्मा , कमल कुमार सिंगरौल , अशोक कुमार जाटवर , शत्रुघन घृतलहरे , गिरधारी माण्डले , श्रीमती नीलम केरकेट्टा , कुमारी किरण गेंदले , राजेश वर्मा , सनत वर्मा , सुहैल सालोमन , टीपन राजपूत , नरेन्द्र पात्रे सभी शिक्षकों द्वारा आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कुमारी शिवानी सोनवानी पिता सुरेंद्र सोनवानी, पल्लवी वर्मा पिता रामेश्वर वर्मा, सरस्वती निषाद पिता लखन निषाद, गायत्री वर्मा पिता सरजू वर्मा, सुमन यादव पिता महेश यादव,अनीशा नंद पिता विजय नंद, बालक वर्ग में मनीष निषाद पिता बेदूराम निषाद, सुजल वर्मा पिता भुनेश्वर वर्मा, अमन राजपूत पिता लक्ष्मीनारायण राजपूत, रामप्रसाद यादव पिता चेतराम यादव, मनीष यादव पिता लीला राम यादव, राकेश ध्रुव पिता राजा राम ध्रुव, अभिषेक राजपूत पिता महेश राजपूत, प्रियांशु राजपूत पिता कौशल राजपूत, शाला के प्राचार्य ए. ए .खान सर बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर विदा किया गया।
कोच श्रीमती रीना हितेंद्र सिंह हर साल की भर्ती इस साल भी पूरे टीम को अपने नेतृत्व में इस प्रति योगिता में सम्मानित कराए, मुंगेली जिला में थ्रो बॉल का खेल निरंतर 2015 से जब से श्रीमती रीना हितेंद्र सिंह ने इस शाला में आई है। तब से ये प्रतियोगिता में बच्चे राज्य स्तरीय, और नेशनल टूर्नामेंट, प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। मुंगेली जिला का बहुत ही छोटा सा ब्लॉक पथरिया उसमें एक गांव है। शिल्दाह, जिसका आवागमन का साधन नहीं होते हुए भी, और खेल मैदान की कमी होते हुए भी श्रीमती रीना हितेंद्र सिंह के लगातार प्रयासों से यह बच्चे आज अपना प्रतिभा दिखा रहे हैं जिनका पूरा श्रेय उनकी कोच रीना हितेंद्र सिंह को जाता है ।